बिहार में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भागलपुर दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम, हाई अलर्ट जारी, एसएसपी, एसपी समेत अन्य आलाधिकारी तैयारी में जुटे

By एस पी सिन्हा | Published: February 9, 2023 03:52 PM2023-02-09T15:52:49+5:302023-02-09T15:54:32+5:30

संघ प्रमुख मोहन भागवत कुप्पाघाट के महर्षि मेही परमहंस महाराज के नए भवन का उद्घाटन करने दस फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं।

bihar rss chief Sangh Mohan Bhagwat 10 feb security arrangements step Bhagalpur tour high alert issued dm SSP, SP ISI, extremist and Naxalite organizations threatened | बिहार में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भागलपुर दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम, हाई अलर्ट जारी, एसएसपी, एसपी समेत अन्य आलाधिकारी तैयारी में जुटे

मोहन भागवत के आवाजाही वाले मार्ग और आसपास के इलाके के अलावा गंगा नदी क्षेत्र में पुलिस की गश्त रहेगी।

Highlightsजिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी, एसपी समेत अन्य आलाधिकारी तैयारी में जुटे हैं।आईएसआई, चरमपंथी और नक्सली संगठनों ने धमकी दी है। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पटनाः संघ प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। भागलपुर दौरे के दौरान मोहन भागवत जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे। संघ प्रमुख कुप्पाघाट के महर्षि मेही परमहंस महाराज के नए भवन का उद्घाटन करने दस फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं।

इस कर्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी, एसपी समेत अन्य आलाधिकारी तैयारी में जुटे हैं। साथ ही हाई अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, मोहन भागवत को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, चरमपंथी और नक्सली संगठनों ने धमकी दी है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात रहेगी। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होगी। उनकी सुरक्षा में कहीं कोई चूक न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। भीड़ भी होगी। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाए गए हैं।

सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों की टीम बीते तीन दिनों से शहर में भ्रमणशील होकर सुरक्षा-व्यवस्था और आसपास की गतिविधियों पर नजर रख रही है। नेपाल सीमा से नजदीक होने के कारण सुरक्षा एजेंसियां सीमांचल के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार के अलावा नवगछिया, भागलपुर, बांका में होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रख रही हैं।

दस फरवरी को लगभग चार घंटे के भागलपुर प्रवास के दौरान मोहन भागवत के आवाजाही वाले मार्ग और आसपास के इलाके के अलावा गंगा नदी क्षेत्र में पुलिस की गश्त रहेगी। एसडीएम धनंजय कुमार लगातार आश्रम के संपर्क में हैं।

महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुनिवास का अनावरण करेंगे। उनके आने को लेकर आश्रम केंद्रीय सुरक्षा के घेरे में है। चारों ओर से अंदर में केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा तैनात है। पुलिस के अलावा स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भी सुरक्षा की कमान संभाल रखी है।

Web Title: bihar rss chief Sangh Mohan Bhagwat 10 feb security arrangements step Bhagalpur tour high alert issued dm SSP, SP ISI, extremist and Naxalite organizations threatened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे