तेज प्रताप ने परिवार को किया शर्मसार?, लालू यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा, हम लोग इस संबंध खत्म कर रहे

By एस पी सिन्हा | Updated: May 25, 2025 16:26 IST2025-05-25T16:26:03+5:302025-05-25T16:26:56+5:30

परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। यह कदम तेजप्रताप यादव द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट में यह कहने के एक दिन बाद उठाया गया कि वह एक युवती के साथ ‘‘रिश्ते में’ हैं।

bihar rjd lalu yadav rabri devi Tej Pratap yadav shame family posted always supporter public shame public life ending this relationship see vidoe watch | तेज प्रताप ने परिवार को किया शर्मसार?, लालू यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा, हम लोग इस संबंध खत्म कर रहे

file photo

Highlightsसोशल मीडिया मंच पर उनका अकाउंट ‘‘हैक’’ कर लिया गया था। तेजप्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। तीन बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी।

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को ‘‘गैरजिम्मेदाराना व्यवहार’’ के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए। प्रसाद ने दोपहर में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। लालू प्रसाद ने कहा, “ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह (तेजप्रताप) स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।’’ धन्यवाद।

  

यह कदम तेजप्रताप यादव द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट में यह कहने के एक दिन बाद उठाया गया कि वह एक युवती के साथ ‘‘रिश्ते में’ हैं, लेकिन बाद में उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया मंच पर उनका अकाउंट ‘‘हैक’’ कर लिया गया था। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

वही परिवार से भी तेज प्रताप को दूर किया। रविवार दोपहर में करीब तीन बजे उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। अब तेजप्रताप की पार्टी और परिवार में किसी तरह की कोई भूमिका नहीं रहेगा। यह फैसला खुद लालू प्रसाद यादव ने लिया और इस बात की जानकारी स्वयं उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये साझा की है। 

वहीं, मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं और समर्पित हैं। रही बात मेरे बड़े भाई की तो राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग-अलग हैं। उन्हें अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है। वह वयस्क हैं और फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा की हमारी पार्टी के प्रमुख ने यह स्पष्ट कर दिया है और जब से उन्होंने ऐसा कहा है, यह उनकी भावना है। हमने ऐसी चीजों पर सवाल नहीं उठाया। वह अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं, कोई भी कुछ करने से पहले नहीं पूछता। मुझे मीडिया के जरिए ही इस बारे में पता चला है। उधर, तेज प्रताप यादव के इस प्रकरण पर जदयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

पार्टी के प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए कहा कि यदि सोशल मीडिया अकाउंट वाकई हैक हुआ है, तो साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की जानी चाहिए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “पोस्ट डिलीट करना और सफाई देना लालू परिवार की पुरानी आदत है।”

Web Title: bihar rjd lalu yadav rabri devi Tej Pratap yadav shame family posted always supporter public shame public life ending this relationship see vidoe watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे