बिहार में शराब बंदी को लेकर नीतीश सरकार सख्त, ड्रोन के बाद अब निषेध कांस्टेबलों के जरिए कानून का कराया जाएगा पालन, 186 टीमें गठित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 17, 2022 06:56 IST2022-03-17T06:48:10+5:302022-03-17T06:56:54+5:30

सदन में एक लिखित जवाब में मंत्री सुनील कुमार ने कहा, “सरकार ने पहले ही राज्य के सभी जिलों में शराब रोधी कार्यबल (एएलटीएफ) की 186 टीम गठित की हैं।”

Bihar Recruitment 365 prohibited constables for implementation of liquor prohibition law | बिहार में शराब बंदी को लेकर नीतीश सरकार सख्त, ड्रोन के बाद अब निषेध कांस्टेबलों के जरिए कानून का कराया जाएगा पालन, 186 टीमें गठित

बिहार में शराब बंदी को लेकर नीतीश सरकार सख्त, ड्रोन के बाद अब निषेध कांस्टेबलों के जरिए कानून का कराया जाएगा पालन, 186 टीमें गठित

Highlightsबिहार सरकार शराब बंदी कानून के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए 365 ‘निषेध’ कांस्टेबलों की भर्ती कर रही हैराज्य के सभी जिलों में शराब रोधी कार्यबल (एएलटीएफ) की 186 टीम गठित की हैं

पटनाः बिहार सरकार ने राज्य में शराब बंदी कानून के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए 365 ‘निषेध’ कांस्टेबलों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। मंत्री ने विधानसभा में बुधवार को यह जानकारी दी। सदन में एक लिखित जवाब में मंत्री सुनील कुमार ने कहा, “सरकार ने पहले ही राज्य के सभी जिलों में शराब रोधी कार्यबल (एएलटीएफ) की 186 टीम गठित की हैं।”

सुनील कुमार ने कहा, अब एएलटीएफ के सदस्यों की सहायता के लिए 265 निषेध कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि शराब बंदी कानून का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा सके।

गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी के बावजूद अवैध तरीके से शराब का निर्माण और चोरी से बिक्री की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बिहार में कच्चे शराब के सेवन से आए दिन लोगों की मौत होती रहती है। शराब से बार-बार हो रही लोगों की मौत को लेकर आलोचना का सामना कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मद्य निषेध कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अब ‘ड्रोन’ और प्रशिक्षित स्वान चाहते हैं।

नीतीश कुमार ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से मद्य निषेध कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मानवरहित वायु यान (यूएएवी), जिन्हें ड्रोन भी कहा जाता है, स्वान दस्ता, मोटरबोट के उपयोग की संभावना तलाशने को कहा। राज्य में अप्रैल 2016 से मद्य निषेध है।

Web Title: Bihar Recruitment 365 prohibited constables for implementation of liquor prohibition law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे