बिहारः बैठक से पहले महागठबंधन में रार, मांझी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटों की मांग की, नीतीश के करीबी मंत्री चौधरी से दूसरी बार मिले

By एस पी सिन्हा | Published: June 2, 2023 05:02 PM2023-06-02T17:02:41+5:302023-06-02T17:04:06+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ संबंधों को लेकर बेबाकी से बात की। जीतनराम मांझी ने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। सब कुछ ठीक है।

Bihar Rar Grand Alliance before meeting opposition unity Jitan Ram Manjhi demand five seats Lok Sabha elections meet minister Vijay Kumar Chaudhary second time | बिहारः बैठक से पहले महागठबंधन में रार, मांझी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटों की मांग की, नीतीश के करीबी मंत्री चौधरी से दूसरी बार मिले

नरेंद्र मोदी भी हमें हमेशा प्रतिष्ठा देते रहे हैं। इस बात को मैं आज भी स्वीकार करता हूं।

Highlightsजीतनराम मांझी ने कहा कि पीएम मोदी के प्रति हमारी श्रद्धा है। इसमें कहीं कोई शक नहीं है।नरेंद्र मोदी भी हमें हमेशा प्रतिष्ठा देते रहे हैं। इस बात को मैं आज भी स्वीकार करता हूं।दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था उसका क्या हुआ? महंगाई रोकने की बात कही थी, उसका क्या हुआ?

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आगामी 12 जून को पटना में बुलाई गई विपक्षी दलों की बड़ी बैठक पहले महागठबंधन में सिर फुटौवल शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने लोकसभा की पांच सीटों की मांग को लेकर शुक्रवार को नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी से दूसरी बार मुलाकात की।

लेकिन बात बनती नहीं दिख रही है। इस मुलाकात के बाद मांझी ने मीडिया से दूरी बना ली, पर बाद में अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ अपने संबंधों को लेकर बेबाकी से बात की। मीडिया के सवाल के जवाब में जीतनराम मांझी ने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। सब कुछ ठीक है। सच्चा मित्र ही कमियों को बताता है।

नीतीश कुमार के हम सच्चा मित्र और उनके कृतज्ञ हैं जो पद मुझे नहीं मिलता उस पद पर भी उन्होंने मुझे बैठाया। मैं मरते दम तक इसे नहीं भूल सकता। विजय चौधरी से भी हमारी इन्हीं विषयों पर बातचीत हुई है। मीडियाकर्मियों ने जब पीएम मोदी से जुड़ा सवाल पूछा तो जीतनराम मांझी ने कहा कि पीएम मोदी के प्रति हमारी श्रद्धा है। इसमें कहीं कोई शक नहीं है।

नरेंद्र मोदी भी हमें हमेशा प्रतिष्ठा देते रहे हैं। इस बात को मैं आज भी स्वीकार करता हूं। वहीं पीएम के बिहार दौरे के सवाल पर मांझी ने कहा कि मोदी जी पहले अच्छा काम कर रहे थे, पर आजकल वे हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्व की ही बात कर रहे हैं। उन्होंने जो दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था उसका क्या हुआ? महंगाई रोकने की बात कही थी, उसका क्या हुआ?

अगर प्रधानमंत्री मोदी यदि इन मुद्दों पर बिहार में जवाब देते हैं तो ठीक है। लेकिन आजकल वे हिंदू राष्ट्र, राम मंदिर और इधर उधर की ही बात करेंगे। इससे बिहार और देश का भला होनेवाला नहीं है। नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार यदि इसमें सफल होते हैं तो बहुत अच्छा होगा।

वे भगवान से प्रार्थना करतें हैं कि नीतीश कुमार की विरोधी एकता की मुहिम सफल हो। मांझी ने कहा कि पिछले दिनों राज्य के विभिन्न जिलों का उन्होंने दौरान किया। इस दौरान लोगों को भरपूर समर्थन उन्हें मिला। दलित समुदाय के साथ साथ सभी तबके के लोग हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का समर्थन कर रहे हैं।

पांच लोकसभा सीट तो हमारे लिए काफी कम है और हम सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। नीतीश कुमार अगर हमारी क्षमता के अनुसार सीट देते हैं तो यह गठबंधन के लिए बहुत ही अच्छा होगा। अगर इससे कम सीटें मिलती हैं तो यह पार्टी और गठबंधन दोनों के लिए ठीक नही होगा। 

Web Title: Bihar Rar Grand Alliance before meeting opposition unity Jitan Ram Manjhi demand five seats Lok Sabha elections meet minister Vijay Kumar Chaudhary second time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे