Bihar Rajya Sabha Election Result 2024: राज्यसभा में राजद को झटका, मीसा भारती की सीट पर एनडीए का कब्जा, मनन कुमार मिश्रा और उपेंद्र कुशवाहा संसद पहुंचे
By एस पी सिन्हा | Updated: August 27, 2024 18:35 IST2024-08-27T18:30:38+5:302024-08-27T18:35:32+5:30
Bihar Rajya Sabha Election Result 2024: मनन कुमार मिश्रा और उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।

photo-lokmat
पटनाः बिहार से राज्यसभा के रिक्त दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में बार काउंसिल अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा और एनडीए उम्मीदवार रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा निर्विरोध निर्वाचित किए गए। मंगलवार को दोनों के निर्वाचन की घोषणा की गई और उन्हें जीत का प्रमाणपत्र दे दिया गया। इस दौरान दोनों नवनिर्वाचित सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। उनके निर्वाचन के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार चौधरी सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्यसभा की सदस्यता के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत आज पुनः मुझे संसद के गौरवशाली उच्च सदन में जाने का अवसर मिला है।
यह अवसर मुझे देश को विकसित राष्ट्र और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने में अपना और अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का योगदान सुनिश्चित करने के लिए मिला है। इस अवसर पर मेरा यह संकल्प है कि राज्य एवं देश के लाखों करोड़ों शोषित-वंचित जमात के लोगों की आवाज संसद में बुलंद करूंगा।
अपने बिहार जैसे पिछड़े राज्यों में गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार के अलावे देश में दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़े, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं तथा सामान्य जाति के गरीबों के लिए देश के उच्चतर न्यायालयों में जज बनने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से बंद रखे गए दरवाजों को खोलने इत्यादि जैसे गंभीर मुद्दों को पूरी ताकत से उठाऊंगा।
उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा को यह अवसर प्रदान करने के लिए मैं अपनी और पार्टी के सभी कार्यकर्ता साथियों की तरफ से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा साहब सहित एनडीए के सभी नेताओं एवं देश व विशेष रूप से बिहार में हमारे एवं हमारी पार्टी के प्रति स्नेह और सहानुभूति रखने वाले हजारों लाखों राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजनों को ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करता हूं।


