लाइव न्यूज़ :

Rajya Sabha Election 2024: जदयू ने विधान पार्षद संजय झा, बीजेपी ने पूर्व मंत्री भीम सिंह-धर्मशिला गुप्ता और राजद से मनोज झा को दिया राज्यसभा टिकट, जानें समीकरण

By एस पी सिन्हा | Updated: February 13, 2024 15:06 IST

Rajya Sabha Election 2024: राजद से मनोज झा लगातार दूसरी बार राज्यसभा जायेंगे। वहीं, अपने दूसरे उम्मीदवार की घोषणा राजद की ओर से अभी नहीं की गई है।  

Open in App
ठळक मुद्देराजद ने अपने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।भाजपा से पूर्व मंत्री भीम सिंह और नेत्री धर्मशिला गुप्ता शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

Rajya Sabha Election 2024: बिहार में जदयू की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसेमंद सहयोगी विधान पार्षद संजय झा को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है। संजय झा बिहार में जल संसाधन विभाग के अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री थे। संजय झा बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस तरह राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए के तीनों उम्मीदवार 14 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। इनमें भाजपा से पूर्व मंत्री भीम सिंह और नेत्री धर्मशिला गुप्ता शामिल हैं। विधानसभा के सचिव कक्ष में इन सभी उम्मीदवारों का नामांकन होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। उधर, राजद ने अपने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।

राजद से मनोज झा लगातार दूसरी बार राज्यसभा जायेंगे। वहीं, अपने दूसरे उम्मीदवार की घोषणा राजद की ओर से अभी नहीं की गई है। जबकि भाजपा से उम्मीदवार बनाए गए भीम सिंह अतिपिछड़ा चंद्रवंशी समुदाय से आते हैं। कर्पूरी ठाकुर की ओर से आरक्षण लागू किए जाने का समर्थन कर राजनीति में प्रवेश करने वाले भीम सिंह लोकदल के छात्र अध्यक्ष तो समता पार्टी में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

राजद और जदयू में रहे। दो बार विधान पार्षद रहे। ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज, उद्योग विभाग के मंत्री रहे। जीतन राम मांझी का साथ देकर इन्होंने जदयू से नाता तोड़ा। अपने विधान परिषद के दूसरे टर्म में तीन साल का कार्यकाल बचे रहने पर भी इन्होंने अपनी सदस्यता छोड़ दी। वर्ष 2015 में इन्होंने भाजपा का दामन थामा और अभी वे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष के पद पर हैं।

वहीं, राज्यसभा में संजय झा के जाने का मतलब है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नीतीश कुमार के दूत के रूप में काम करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करने और गठबंधन को मजबूत बनाना में उनकी भूमिका अहम होगी। अभी महागठबंधन से नाता तोडवाकर नीतीश कुमार को फिरसे भाजपा के साथ लाने में उनकी अहम भूमिका रही। बता दें कि बिहार से राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।

विधायकों की संख्या के आधार पर राज्य की छह में तीन-तीन राज्यसभा की सीटें एनडीए और महागठबंधन की झोली में जाएंगी। इनमें भाजपा के दो, राजद के दो और जदयू की एक सीट तय मानी जा रही है। वहीं, छठी सीट महागठबंधन में कांग्रेस के पास जाएगी, इसको लेकर अखिलेश सिंह का नाम तय हुआ है।

टॅग्स :राज्यसभा चुनावनीतीश कुमारलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट