प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिए जाने के बाद सियासी पारा हाई, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा-बिहार अपने आप में शर्मसार, राजद और कांग्रेस जिम्मेदार

By एस पी सिन्हा | Updated: September 21, 2025 16:45 IST2025-09-21T16:35:02+5:302025-09-21T16:45:03+5:30

तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री की मां को अपमानित किया गया और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस वीडियो को वायरल किया।

bihar polls Political temperature pm Narendra Modi's mother abused Deputy CM Samrat Chaudhary said Bihar ashamed itself RJD Congress responsible | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिए जाने के बाद सियासी पारा हाई, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा-बिहार अपने आप में शर्मसार, राजद और कांग्रेस जिम्मेदार

file photo

Highlightsबिहार बदनाम हो रहा है और इसके पीछे सीधे-सीधे राजद और कांग्रेस जिम्मेदार हैं।सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद के लोग लगातार मर्यादा तोड़ रहे हैं।प्रधानमंत्री का यह हाल कर रहे हैं, तो सत्ता में आने के बाद यह किस हद तक जाएंगे।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी माहौल बेहद गर्म हो गया है। वैशाली में शनिवार को हुई तेजस्वी यादव की “बिहार अधिकार यात्रा” की अंतिम सभा के दौरान राजद के कुछ समर्थकों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिए जाने के बाद सियासी पारा हाई हो गया है। इस घटना पर रविवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बिहार अपने आप में शर्मसार हो रहा है। जिस बिहार को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है, वही बिहार बदनाम हो रहा है और इसके पीछे सीधे-सीधे राजद और कांग्रेस जिम्मेदार हैं।

सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद के लोग लगातार मर्यादा तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस आज सत्ता में नहीं हैं, मगर इनके गुंडे और समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दे रहे हैं। सोचिए, जब ये सत्ता में नहीं हैं तो प्रधानमंत्री का यह हाल कर रहे हैं, तो सत्ता में आने के बाद यह किस हद तक जाएंगे।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री की मां को अपमानित किया गया और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस वीडियो को वायरल किया। यह कृत्य न केवल एक व्यक्ति का अपमान है, बल्कि पूरे लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है। सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि लालू परिवार और कांग्रेस के गुंडे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ये लोग सत्ता में आए, तो बिहार की अस्मिता और आम जनता के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के लोग बिहार के समाज को कलंकित कर रहे हैं। जब लालू के बेटे तेजस्वी मंच पर खड़े हैं और पीएम की मां को गाली दी जाती है, तो यह बिहार के लिए कलंक है।

ऐसी घटनाओं के लिए लालू परिवार और कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह लोकतंत्र और बिहार की परंपरा के खिलाफ है और इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में लोकतंत्र और समाज की मर्यादा की रक्षा सबसे बड़ा कर्तव्य है।

सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि राजद और कांग्रेस सत्ता में आ गए तो बिहार में फिर से जंगलराज लौट आएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग सत्ता में आते ही महिलाओं का अपमान करेंगे, मां-बहन की गालियां देंगे और पूरे बिहार को अराजकता की ओर धकेल देंगे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है। गुंडों और अपराधियों को जोड़कर सरकार बनाने की कोशिश हो रही है। मगर बिहार की जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब भी देगी। उन्होंने कहा कि यह हरकत बिहार को कलंकित करने वाली है और यदि समय रहते माफी नहीं मांगी गई तो यह साफ हो जाएगा कि राजद और कांग्रेस प्रधानमंत्री की मां को गाली दिलवाने की सोच रखते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर और भी बड़ा आरोप लगाया कि उनकी आईटी सेल ने प्रधानमंत्री की मां का अपमान करने वाला वीडियो वायरल करने का काम किया।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता इन हरकतों को चुपचाप देख रही है। उन्होंने कहा कि दो महीने बाद जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो इसका करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा अकेले दम पर भी मजबूत है और जनता के आशीर्वाद से महागठबंधन को पटखनी देगी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी स्तर पर भी इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने जिला अध्यक्षों के माध्यम से इस घटना पर कार्रवाई करेगी और जनता तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि किस तरह से महागठबंधन लोकतंत्र और बिहार की गरिमा के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

Web Title: bihar polls Political temperature pm Narendra Modi's mother abused Deputy CM Samrat Chaudhary said Bihar ashamed itself RJD Congress responsible

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे