'पिता जी पूरी तरह से ठीक हैं, वह अगले मुख्यमंत्री होंगे', नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर बोले निशांत कुमार
By एस पी सिन्हा | Updated: April 15, 2025 16:50 IST2025-04-15T16:50:43+5:302025-04-15T16:50:43+5:30
तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार सवाल उठाए जाने पर निशांत ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पिता जी पूरी तरह से ठीक हैं और आराम से अगले पांच साल तक सरकार चला सकते हैं।

'पिता जी पूरी तरह से ठीक हैं, वह अगले मुख्यमंत्री होंगे', नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर बोले निशांत कुमार
पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए जाने पर नीतीश कुमार का बेटा निशांत कुमार ने एक बार फिर से विरोधियों को जवाब दिया है। दरअसल, निशांत एक रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां मीडिया ने उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ा सवाल पूछा।
तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार सवाल उठाए जाने पर निशांत ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पिता जी पूरी तरह से ठीक हैं और आराम से अगले पांच साल तक सरकार चला सकते हैं। बिहार की जनता सब देख लेगी, अंतिम फैसला जनता को ही लेना है।
वहीं, बिहार में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर किए गए सवाल पर निशांत कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पूरी एनडीए पिताजी के समर्थन में है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा क्यों नहीं बनाएगी? अभी अमित अंकल बोल के गए हैं।
सम्राट चौधरी भी बोले हैं कि पिता जी(नीतीश कुमार) 15-15 साल से उनके नेता हैं। उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। वहीं, मीडियाकर्मियों ने निशांत से पूछा कि क्या वो राजनीति में आएंगे तो उन्होंने कहा कि हम राजनीति में आएंगे या नहीं वो छोड़िए आप लोगो एनडीए की सरकार बनाइए। पिता जी को नेतृत्व में लाइए।
निशांत से सवाल किया गया कि एनडीए दावा कर रही है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतेगी तो उन्होंने कहा कि 225 ही क्यों 2010 की तरह जनता पिता जी को जिताए।