लाइव न्यूज़ :

पुरुषों के मुकाबले 8 फीसदी महिलाओं ने किया अधिक मतदान?, यहां देखिए जिलावार रिपोर्ट और आंकड़े

By एस पी सिन्हा | Updated: November 8, 2025 15:03 IST

चुनाव आयोग के मुताबिक वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में 57.29 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसमें 59.69 प्रतिशत महिलाओं और 54.45 प्रतिशत पुरुषों ने वोट दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देआजादी के बाद से आज तक कभी इतनी अधिक मतदान नहीं हुआ था।विधानसभा चुनाव में 2020 के मुकाबले 7.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पुरुषों का 7 फीसदी, जबकि महिलाओं का 8.34 फीसदी वोट बढ़ा है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कुल 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ। आजादी से लेकर अब तक हुए तमाम चुनावों का रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। 2020 चुनाव के पहले फेज में सिर्फ 55.68 हुआ था, हालांकि तब चुनाव 3 फेज में हुआ था और पहले फेज में सीटें भी 71 थीं। पहले चरण में पुरुषों ने 61 फीसदी वोट दिया है, जबकि महिलाओं ने 69 फीसदी। ऐसे में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की लगभग 8 फीसदी अधिक हुआ मतदान कई राजनीतिक संकेत देती है। आजादी के बाद से आज तक कभी इतनी अधिक मतदान नहीं हुआ था।

इस बार विधानसभा चुनाव में 2020 के मुकाबले 7.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसमें भी पुरुषों का 7 फीसदी, जबकि महिलाओं का 8.34 फीसदी वोट बढ़ा है। चुनाव आयोग के मुताबिक वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में 57.29 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसमें 59.69 प्रतिशत महिलाओं और 54.45 प्रतिशत पुरुषों ने वोट दिया था।

पहले चरण  में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की बड़ी फौज रही। 18 से 19 साल के 7 लाख 37 हजार 765 वोटर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया। वहीं, 20 से 29 साल वाले मतदाताओं की संख्या 80 लाख 18 हजार 416 रही। अगर दूसरे और आखिरी फेज की 122 सीटों पर भी इसी तरह मतदान हुआ तो यह बिहार की राजनीति को पूरी तरह बदल सकती है।

एसआईआर ने बढ़ाई 3.75 प्रतिशत, महिला वोट 8.34, पुरुष वोट 7 प्रतिशत ज्यादा पड़े। इसबीच सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि रिकॉर्ड मतदान महिला मतदाताओं के मजबूत समर्थन का संकेत है। ठीक वैसे ही जैसे 2015 और 2020 में हुआ था, जो आम तौर पर एनडीए और खास तौर पर नीतीश कुमार के पक्ष में है।

हालांकि, विपक्ष का दावा है कि यह बढ़ोतरी नीतीश के खिलाफ लोगों के गुस्से को दिखाती है, जिसमें वोटर सरकार बदलने की मांग कर रहे हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि 2015 में, 53.32 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 60.48 प्रतिशत महिलाओं ने वोट दिया था। 2020 में भी, 54.45 प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले 56.69 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला था।

दोनों ही मौकों पर, जब महिलाओं ने पुरुषों से ज़्यादा वोट डाले, तो नीतीश मुख्यमंत्री बने। इस बार भी, महिलाओं के लिए उनके कल्याणकारी उपायों, जिसमें हाल ही में 10,000 रुपये का कैश ट्रांसफर भी शामिल है, ने एक बार फिर महिलाओं को बड़ी संख्या में एनडीए के लिए वोट देने के लिए आकर्षित किया है।

हालांकि, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की राय अलग है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए हमारी माई-बहन योजना में 14 जनवरी, मकर संक्रांति के शुभ दिन से सालाना 30,000 रुपये (2,500 रुपये प्रति माह) देने का वादा किया गया है। इसने महिलाओं को महागठबंधन के लिए वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया है।

इसके अलावा, युवा, जिनमें से कई पहली बार वोट डाल रहे हैं, एक ऐसी नई सरकार चाहते हैं जो रोज़गार दे और पलायन को रोके। रिकॉर्ड वोटिंग बदलाव के लिए वोट को दिखाती है। जिलावार मतदान प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा-बेगूसराय- 69.87 प्रतिशत, भोजपुर- 59.90 प्रतिश्त, बक्सर- 61.97 प्रतिशत, दरभंगा- 63.66 प्रतिशत, गोपालगंज- 66.64 प्रतिशत हैं।

खगड़िया- 67.90 प्रतिशत, लखीसराय- 64.98 प्रतिशत, मधेपुरा- 69.59 प्रतिशत, मुंगेर- 62.74 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर- 71.81 प्रतिशत, नालंदा- 59.81 प्रतिशत, पटना- 59.02 प्रतिशत, सहरसा- 69.38 प्रतिशत, समस्तीपुर- 71.74 प्रतिशत, सारण- 63.86 प्रतिशत, शेखपुरा- 61.99 प्रतिशत, सीवान- 60.61 प्रतिशत और वैशाली- 68.50 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसतरह कुल- 65.08 प्रतिशत मतदान होने से सियासी हलचल बढ गई है। सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर जिले में 71.81 प्रतिशत और सबसे कम पटना जिले में 59.02 फीसदी मतदान हुआ। खास बात यह है कि पहले चरण के चुनाव में कहीं भी किसी भी पार्टी या उम्मीदवार ने शिकायत नहीं की।

किसी भी सीट पर रिपोलिंग (पुनर्मतदान) नहीं होगी। 2020 के विधानसभा चुनाव में मतदान 57.29 प्रतिशत दर्ज किया गया था। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में भी 56.28 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस बार विधानसभा चुनाव में पहले फेज के मुकाबले 8.8 फीसदी कम है।

टॅग्स :चुनाव आयोगबिहार विधानसभा चुनाव 2025
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें