Bihar Polls 2025: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे को बताया भाई, कहा- अगर राजनीति में आएंगे तो उनका स्वागत है

By एस पी सिन्हा | Updated: February 23, 2025 15:57 IST2025-02-23T15:57:38+5:302025-02-23T15:57:38+5:30

तेजस्वी जहां भी जा रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं। वह दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार बीमार हैं और बुढ़ापे के कारण अब बिहार उनसे नहीं संभल रहा है।

Bihar Polls 2025: Tejashwi Yadav calls CM Nitish Kumar's son a brother, says he is welcome if he enters politics | Bihar Polls 2025: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे को बताया भाई, कहा- अगर राजनीति में आएंगे तो उनका स्वागत है

Bihar Polls 2025: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे को बताया भाई, कहा- अगर राजनीति में आएंगे तो उनका स्वागत है

Highlightsतेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार बीमार हैंउन्होंने कहा, निशांत अगर राजनीति में आएंगे तो उनका स्वागत हैतेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू यादव नीतीश कुमार से भी ज्यादा फिट हैं

पटना:बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। तेजस्वी जहां भी जा रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं। वह दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार बीमार हैं और बुढ़ापे के कारण अब बिहार उनसे नहीं संभल रहा है। तेजस्वी के इस दावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने कहा था कि उनके पिता नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ है और सौ फीसद ठीक हैं। 

ऐसे में तेजस्वी ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान निशांत को अपना भाई बताते हुए कहा कि निशांत अगर राजनीति में आएंगे तो उनका स्वागत है। शरद यादव की बनाई पार्टी को भाजपा और आरएसएस के लोग हाईजैक करना चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू यादव नीतीश कुमार से भी ज्यादा फिट हैं। लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय किया। रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलाया। 

उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद ने बिहार को केंद्र से अच्छा पैकेज दिलवाने का काम किया है। लालू जी ने जो काम किया, वह आज तक किसी ने नहीं किया है। निशांत मेरे भाई हैं, हम तो चाहेंगे वह जल्द घर भी बसा लें। निशांत को यह सोचना होगा कि जो लोग आज उनके पिता नीतीश कुमार के साथ हैं, वह लोग पार्टी को खत्म कर रहे हैं।

Web Title: Bihar Polls 2025: Tejashwi Yadav calls CM Nitish Kumar's son a brother, says he is welcome if he enters politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे