Bihar Polls 2025: मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं सीएम नीतीश कुमार?, प्रशांत किशोर बोले-सरकार चलाने में सक्षम नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: February 22, 2025 16:21 IST2025-02-22T16:20:45+5:302025-02-22T16:21:55+5:30

Bihar Polls 2025: नीतीश कुमार बिना कागज देखे अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और उनके विभागों के नाम नहीं बता सकते और अगर वो ऐसा करते हैं तो वो अपना पूरा आंदोलन वापस ले लेंगे और फिर से नीतीश कुमार के समर्थन में खड़े हो जाएंगे।

Bihar Polls 2025 CM Nitish Kumar mentally physically tired Prashant Kishore said not capable running government | Bihar Polls 2025: मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं सीएम नीतीश कुमार?, प्रशांत किशोर बोले-सरकार चलाने में सक्षम नहीं

file photo

Highlightsबिहार के मुख्यमंत्री मानसिक रूप से निर्णय लेने में और सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं।नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो बिहार के मुखिया बने रह सकें। अपराधियों का सत्ता में बैठे लोगों से क्या रिश्ता है, यह सभी जानते हैं।

Bihar Polls 2025: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोरबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री मानसिक रूप से निर्णय लेने में और सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं। 

नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो बिहार के मुखिया बने रह सकें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिना कागज देखे अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और उनके विभागों के नाम नहीं बता सकते और अगर वो ऐसा करते हैं तो वो अपना पूरा आंदोलन वापस ले लेंगे और फिर से नीतीश कुमार के समर्थन में खड़े हो जाएंगे।

वहीं, बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत कुमार ने कहा कि अपराधियों का सत्ता में बैठे लोगों से क्या रिश्ता है, यह सभी जानते हैं। जब बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और अफसर राज हो, तो आप सुचारू कानून व्यवस्था की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।

Web Title: Bihar Polls 2025 CM Nitish Kumar mentally physically tired Prashant Kishore said not capable running government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे