Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट में बैंक रॉबरी करने वाले?, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा-कल तक शूटर का काम करने वाला मंत्री बन बैठा है...
By एस पी सिन्हा | Updated: September 16, 2024 16:31 IST2024-09-16T16:30:29+5:302024-09-16T16:31:46+5:30
Bihar Politics News: भाई वीरेन्द्र ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ जब-जब रहे हैं, अपराध का ग्राफ बढ़ता चला गया है।

RJD MLA Bhai Virendra
Bihar Politics News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के शासन काल में कुशासन होने का आरोप लगाए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस सरकार में अपराधियों का तांडव हो रहा हो। बिहार में आए दिन हत्या हो रही हैं। हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। जिस राज्य में अपराधी तत्व के लोगों को मंत्री पद दिया गया हो, जो कल तक शूटर का काम किया करता था, जो बैंक रॉबरी करता था। जिस राज्य का बैंक रॉबरी करने वाले लोग मंत्रिमंडल में शामिल होगा, उस राज्य में अपराध बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, वह लोग लालू जी के शरण में पले बढ़े हैं। भाई वीरेन्द्र ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ जब-जब रहे हैं, अपराध का ग्राफ बढ़ता चला गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से आग्रह है कि वे वैसे मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से खोजे और पता करे कि कौन अपराधी तत्व के लोग हैं?
उन्होंने कहा कि कल तक किसी का शूटर का काम करता था आज मंत्रिमंडल में शामिल हैं। उसको कान पकड़ के मंत्रिमंडल से बाहर करें। वहीं, भाजपा पर तंज कसते हुए भाई वीरेन्द्र ने कहा कि जहां-जहां भाजपा का शासन है, वहां अपराधियों का तांडव है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुणगान करते हुए कहा कि नीतीश जी को भाजपा में जाने का काफी पछतावा है।
आने वाले समय का इंतजार कीजिए, नीतीश जी देशद्रोहियों के साथ राजनीति नहीं करेंगे। जिसने देश की आजादी में अंग्रेजों का साथ दिया हो, उस पार्टी को लात मार कर बाहर आने का काम करेंगे। भाई वीरेन्द्र ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत जल्द भाजपा का साथ छोड़ देंगे।