Bihar Politics News: लोकसभा चुनाव से पहले दीवार पर स्लोगन लिख हमला, बीजेपी ने कहा-'कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है’, देखें जदयू ने कैसे दिया जवाब

By एस पी सिन्हा | Published: September 13, 2023 04:45 PM2023-09-13T16:45:32+5:302023-09-13T16:46:23+5:30

Bihar Politics News: भाजपा ने घमंडिया गठबंधन के साथ ना नीति, ना नीयत, ना नेता लिखकर बवाल मचा दिया है। ‘सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार।

Bihar Politics News Lok Sabha elections slogans attack wall BJP said kabhi aapka to kabhi hamara yaar hai asli bewfa to nitish kumar hai see how JDU responded | Bihar Politics News: लोकसभा चुनाव से पहले दीवार पर स्लोगन लिख हमला, बीजेपी ने कहा-'कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है’, देखें जदयू ने कैसे दिया जवाब

photo-lokmat

Highlightsनारों से पटना के चप्पे-चप्पे को रंगा जा रहा है। राजद और भाजपा की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार तंज कसा गया है।एक दूसरे के खिलाफ सियासी आरोप लगाए गए हैं।

Bihar Politics News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में सियासत गर्माती जा रही है। राजधानी पटना के दीवारों पर पोस्टर लेखन इस बात के संकेत देने लगे हैं। पटना की दीवारों पर इन दिनों 'कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है’। ‘सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार।

इस प्रकार के नारों से पटना के चप्पे-चप्पे को रंगा जा रहा है। शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे फ्लाईओवर की दीवारें हों या अन्य दीवारें उन पर राजद और भाजपा की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार तंज कसा गया है। दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ सियासी आरोप लगाए गए हैं।

राजद ने पटना के हार्डिंग रोड में पोस्टर पर मोदी विरोधी कमेंट लिखा तो भाजपा ने लिख दिया कभी हमारा तो कभी आपका यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है..। पोस्टर वार में आम आदमी के मुद्दे कम और पार्टियों के व्यक्तिगत हमले अधिक हैं। भाजपा ने घमंडिया गठबंधन के साथ ना नीति, ना नीयत, ना नेता लिखकर बवाल मचा दिया है।

वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए एक नारा है, ‘डिप्टी सीएम इतना तेजस्वी, पास न कर पाया वो दसवीं’। वहीं इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला गया है और नारे में लिखा है- ‘घमंडिया गठबंधन ना नीति, ना नीयत, ना नेता’। ‘परिवारवाद से बनाना दूरी है, फिर एक बार मोदी जरूरी है’।

बिहार की नीतीश सरकार को भी निशाने पर लेते हुए एक नारा लिखा गया है-‘दिया न शिक्षा न रोजगार पलटू कुमार को कब तक सहेगा बिहार’। पोस्टर पर शब्दों की संख्या कम है, लेकिन गठबंधन को मिर्ची लगाने वाले हैं। भाजपा के इन पोस्टरों के जवाब में राजद ने जो पोस्टर लिखवाया है, उसमें गरीबों का बल, राष्ट्रीय जनता दल का थीम है। इसे राष्ट्रीय जनता दल बिहार की तरफ से लिखवाया जा रहा है।

राजद ने पीएम मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कई प्रकार की नारेबाजी की है। राजद ने लिखवाया है- ‘सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार’। ‘मजदूर किसान पर तेज सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म’। राजद ने अपने दल के लिए भी कुछ खास नारे लिखे हैं जिसमें ‘महिलाओं का बल राष्ट्रीय जनता दल’, ‘गरीबों का बल राष्ट्रीय जनता दल’ है।

Web Title: Bihar Politics News Lok Sabha elections slogans attack wall BJP said kabhi aapka to kabhi hamara yaar hai asli bewfa to nitish kumar hai see how JDU responded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे