लाइव न्यूज़ :

Bihar Politics: जदयू-जहां दारू अनलिमिटेड, राजद- राष्ट्रीय जहरीला दल?, फुल फॉर्म वाली सियासत के साथ आमने-सामने दोनों दल, जानें कारण

By एस पी सिन्हा | Updated: October 24, 2024 16:17 IST

Bihar Politics News:जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि आप लोग तबाह हो जाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देबोतल पर लिखा है 'ओल्ड गैंग देसी दारू।'जदयू के पदाधिकारी ही शराब तस्करी में शामिल रहे हैं। जदयू के लोगों को पकड़ा उसे ही हटा दिया गया।

पटनाः बिहार में फुलफॉर्म वाली राजनीति का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, राजद और जदयू की ओर से एक दूसरी की पार्टी का फुल फॉर्म बताकर सियासी हमले किए जा रहे हैं। राजद ने जहां पहले जदयू का फुल फॉर्म बताकर पूरी पार्टी और नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया। इसके बाद जदयू ने भी राजद का मतलब समझाकर तेजस्वी यादव और लालू यादव पर निशाना साधा है। राजद ने एक तस्वीर भी जारी किया है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर दारू की बोतल पर छपी है। बोतल पर लिखा है 'ओल्ड गैंग देसी दारू।'

राजद ने लिखा कि जे-जहां, डी-दारू, यू-अनलिमिटेड, क्यू-बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर उपलब्ध शराब और जहरीली शराब से हो रही मौतों का ज़िम्मेवार कौन? ए-नीतीश कुमार और जदयू है। इसके साथ ही राजद ने सवाल किया है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर में शराब कैसे उपलब्ध हो रहा है? साथ ही जहरीली शराब से हो रही मौतों का ज़िम्मेवार कौन है?

जिसके जवाब में राजद ने नीतीश कुमार और जदयू लिखा है। वहीं, राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जदयू -जहां दारू अनलिमिटेड' ही है। जदयू के कारण ही बिहार में हर घर में शराब उपलब्ध है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता संरक्षण में ही शराब तस्करी फलफूल रहा है। शराब माफिया को कोई नकेल नहीं कसी गई है।

जदयू के पदाधिकारी ही शराब तस्करी में शामिल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जिस सुपरिटेंडेट ने जदयू के लोगों को पकड़ा उसे ही हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि शराब से बिहार की जनता हो रही बर्बाद, जदयू है पूरी तरह जिम्मेदार। इसके बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि आप लोग तबाह हो जाएंगे।

इतिहास गवाह है कि नामकरण करने से राजनीति में फजीहत हुआ है। नाम अगर अच्छा सुनना पसंद करते हैं, तो राष्ट्रीय जनता दल का अर्थ है, ‘राष्ट्रीय जहरीला दल’। जिसने समाज में जाति, धर्म, हत्या, भ्रष्टाचार और अपराध का जहर डाला है। उन्होंने कहा कि समाज में जहर बोने का काम इन लोगों ने किया है। 108 नरसंहार और होटवार जेल के साथ कैदी नंबर बिहार के जन जन तक हमने पहुंचा दिया था।

यही वह पता है कि जनता ने इन्हें लॉक कर दिया। वहीं, तेजस्वी यादव पर हमले करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा ने जदयू की हाइजैक नहीं किया है। तेजस्वी का इतिहास रहा है हाइजैक का। तेजस्वी ने लालू प्रसाद यादव को हाइजैक कर लिया है। तेजस्वी ने बड़े भाई को भी हाइजैक कर लिया है। तेजस्वी के रिश्तेदार यूपी वाले भी पिता की हाइजैक किया था।

राजद में किसी नेता को तरजीह नहीं मिलती है। उपचुनाव में तेजस्वी को जवाब मिलेगा। टिकट वितरण में कहां हैं लालू? इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने तो अपने भाई का सियासी करियर खत्म कर दिया। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झारखंड के चतरा में कहा कि बिहार में भाजपा वालों ने हमारे मुख्यमंत्री चाचा को हाईजैक कर लिया है। उन्होंने कहा था कि भाजपा वाले बेईमान हैं, इन सबसे बचकर रहना है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता भाजपा चुनकर नहीं लाती है। ये लोग तब भी विधायकों को खरीदकर सरकार बनाना चाहते हैं।

टॅग्स :बिहारपटनालालू प्रसाद यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो