Bihar Politics: बंद कमरे में 40 मिनट बातचीत, सियासी कयासों का बाजार गर्म, किसी भी वक्त पाला बदलकर एनडीए में जा सकते हैं सीएम नीतीश!

By एस पी सिन्हा | Published: January 23, 2024 04:38 PM2024-01-23T16:38:53+5:302024-01-23T16:40:25+5:30

Bihar Politics News: इंडिया गठबंधन से नाराजगी की चल रही खबरों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करने अचानक राजभवन पहुंच गए।

Bihar Politics News cm nitish kumar 40 minute conversation closed doors kya fir se palti mar sakte hain jdu chief no talk with journalists after coming out of Raj Bhavan market speculations hot one can change sides and join NDA at any time | Bihar Politics: बंद कमरे में 40 मिनट बातचीत, सियासी कयासों का बाजार गर्म, किसी भी वक्त पाला बदलकर एनडीए में जा सकते हैं सीएम नीतीश!

photo-lokmat

Highlightsकरीब 40 मिनट तक मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच बंद कमरे में बाततीच हुई। मुलाकात को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।राजद प्रवक्ता मृत्युंजय ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात है, कयासबाजी ठीक नहीं है।

Bihar Politics News: बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड में भी सियासी तापमान बढ़ता ही जा रहा है। इंडिया गठबंधन से नाराजगी की चल रही खबरों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करने अचानक राजभवन पहुंच गए।

उनके साथ जदयू के वरिष्ठ नेता व वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। राजभवन में करीब 40 मिनट तक मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच बंद कमरे में बाततीच हुई। वहीं, राजभवन से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की। इस बीच इस मुलाकात को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जिस सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन गए, उसमें उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे। ऐसे में वहां से उनको (उपमुख्यमंत्री) साथ लिए बगैर राजभवन जाना कई तरह की अटकलों को जन्म देता है। हालांकि, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात है, इसको लेकर किसी भी तरह की कयासबाजी ठीक नहीं है।

वहीं, सियासी गलियारे में यह कहा जाने लगा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस समय राजभवन गए हैं, जब बिहार की सियासत में हलचल काफी बढ़ी हुई है। महागठबंधन नेताओं के बयानों में विरोधाभास के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अचानक राजभवन पहुंचना सियासी कयासों का बाजार गर्म कर दिया है।

हालांकि, कहा जा रहा है कि विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की है। वहीं, विपक्षी गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने से पिछले काफी वक्त से नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं। उनके एनडीए में वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं।

हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपने एक इंटरव्यू में नीतीश की वापसी के संकेत दिए थे। उनके इस बयान से स्पष्ट हो गया था कि भाजपा को नीतीश की वापसी से कोई ऐतराज नहीं है। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्यपाल से मुलाकात किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से दावा किया है कि बिहार में बड़ा खेल होने वाला है।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि बंगला में कहते हैं, “खेला होबे” मगही में कहते हैं, “खेला होकतो” भोजपुरी में कहतें हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं.। दरअसल, ललन सिंह के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही कयासों का बाजार गर्म है।

कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त पाला बदलकर एनडीए में जा सकते हैं। जीतन राम मांझी लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि बिहार में बड़ा खेल होने वाला है। पिछले दिनों मांझी ने तख्तापलट का दावा किया था। अब एक बार फिर जीतन राम मांझी ने इशारों ही इशारों में बिहार में बड़े खेल की बात कही है।

Web Title: Bihar Politics News cm nitish kumar 40 minute conversation closed doors kya fir se palti mar sakte hain jdu chief no talk with journalists after coming out of Raj Bhavan market speculations hot one can change sides and join NDA at any time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे