Bihar Politics: बिहार में सरकार बनाने के बाद पहली मुलाकात, पीएम मोदी से मिले सीएम नीतीश, राज्यसभा और लोकसभा चुनाव पर चर्चा, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2024 06:16 PM2024-02-07T18:16:35+5:302024-02-07T18:24:10+5:30

Bihar Politics: बिहार में 28 जनवरी को "महागठबंधन" को छोड़कर राजग में लौटने के बाद जदयू के नेता कुमार राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात की।

Bihar Politics Bihar CM Nitish Kumar meet Prime Minister Narendra Modi Union HM Amit Shah and BJP national president JP Nadda see video Discussion on Rajya Sabha elections | Bihar Politics: बिहार में सरकार बनाने के बाद पहली मुलाकात, पीएम मोदी से मिले सीएम नीतीश, राज्यसभा और लोकसभा चुनाव पर चर्चा, देखें वीडियो

file photo

Highlightsसम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा (दोनों भाजपा से) ने सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। राज्यसभा चुनाव से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।राज्यसभा की छह सीट खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है।

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद, दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी। यह बैठक कुमार के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करने से पांच दिन पहले हुई है। बिहार में 28 जनवरी को "महागठबंधन" को छोड़कर राजग में लौटने के बाद जदयू के नेता कुमार राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात की। लोकसभा और राज्यसभा चुनाव पर बातचीत हुई।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा (दोनों भाजपा से) ने सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। जदयू सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कुमार की भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के दौरान राज्य में राज्यसभा चुनाव से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। बिहार में राज्यसभा की छह सीट खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है।

English summary :
Bihar Politics Bihar CM Nitish Kumar meet Prime Minister Narendra Modi Union HM Amit Shah and BJP national president JP Nadda see video Discussion on Rajya Sabha elections


Web Title: Bihar Politics Bihar CM Nitish Kumar meet Prime Minister Narendra Modi Union HM Amit Shah and BJP national president JP Nadda see video Discussion on Rajya Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे