Bihar Political Crisis: 'नीतीश जी आगे बढ़िए, देश आपका इंतजार कर कर रहा है', नए गठबंधन की बधाई देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने किया ट्वीट

By रुस्तम राणा | Published: August 9, 2022 03:28 PM2022-08-09T15:28:02+5:302022-08-09T15:29:49+5:30

कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए लिखा, नए स्वरूप में नए गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश जी आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर कर रहा है। 

Bihar Political Crisis: 'Nitish ji, go ahead, the country is waiting for you', Upendra Kushwaha tweeted, congratulating the new alliance | Bihar Political Crisis: 'नीतीश जी आगे बढ़िए, देश आपका इंतजार कर कर रहा है', नए गठबंधन की बधाई देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने किया ट्वीट

Bihar Political Crisis: 'नीतीश जी आगे बढ़िए, देश आपका इंतजार कर कर रहा है', नए गठबंधन की बधाई देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने किया ट्वीट

Highlightsट्विटर पर लिखा- नए गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए नीतीश कुमार जी को बधाईकहा- नीतीश कुमार जी पीएम बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैंएकबार फिर राजद के साथ मिलकर नीतीश कुमार बनाएंगे सरकार

पटना: बिहार में उपजे सियासी संकट के बीच जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने वर्तमान स्थिति को लेकर ट्वीट किया है। उनके ट्वीट ने आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट कर दिया है कि जेडीयू अब एनडीए का हिस्सा नहीं रही है। बल्कि नए गठबंधन में शामिल हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने उन्हें (सीएम नीतीश कुमार को) इसके लिए बकायदा बधाई भी दी है।  

कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए लिखा, नए स्वरूप में नए गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश जी आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर कर रहा है। 

इससे मंगलवार को कुशवाहा ने मीडिया से यह कहा कि "एनडीए में पीएम नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन देश भर में व्यक्तित्व के रूप में यदि आकलन किया जाए तो नीतीश कुमार जी पीएम बनने के योग्य हैं, आज हमारी दावेदारी नहीं है लेकिन नीतीश कुमार जी पीएम बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैं।"

सूत्रों के अनुसार, एनडीए का दामन छोड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार एकबार फिर राजद के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। बता दें कि बीजेपी और जेडीयू की कई मुद्दों को लेकर मतभेद सार्वजनिक रूप से खुलकर आ रहे थे। साल 2020 में दोनों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। लेकिन कम सीट होने के बावजूद भाजपा ने जदयू के शीर्ष नेता नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाया था।   

वहीं सूत्रों ने कहा है कि राजद ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है। विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 की ताकत है। अगर भाजपा अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है, तो हम उन्हें "करारा जवाब" देंगे। 

Web Title: Bihar Political Crisis: 'Nitish ji, go ahead, the country is waiting for you', Upendra Kushwaha tweeted, congratulating the new alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे