Bihar Political Crisis live: 243 विधानसभा में बहुमत के लिए 122 चाहिए, 79 विधायक के साथ राजद सबसे आगे, जानें भाजपा, जदयू और अन्य दल का हाल

By एस पी सिन्हा | Published: January 26, 2024 05:10 PM2024-01-26T17:10:20+5:302024-01-26T17:11:52+5:30

Bihar Political Crisis live: भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि दरवाजा परमानेंट बंद नहीं होता है। हमेशा के लिए दरवाजा बंद नहीं होता जरूरत पड़ने पर दरवाजा खुल भी जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला मंजूर होगा।  

Bihar Political Crisis live 243 assembly mla RJD has 79 MLAs BJP has 78 MLAs, JDU 45, Left parties 16, Congress 19, HAM 4 and AIMIM 2 MLAs | Bihar Political Crisis live: 243 विधानसभा में बहुमत के लिए 122 चाहिए, 79 विधायक के साथ राजद सबसे आगे, जानें भाजपा, जदयू और अन्य दल का हाल

file photo

Highlightsभाजपा ने भी पटना में ृविधायकों की बैठक बुलाई है।राजद के सभी विधायकों को कल दोपहर एक बजे पटना बुलाया है।माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों में राजनीतिक तस्वीर साफ हो जाएगी।

Bihar Political Crisis live: बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच 27 जनवरी यानि कल राजद ने पटना में विधायकों की बैठक बुलाई है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राजद के सभी विधायकों को कल दोपहर एक बजे पटना बुलाया है। इससे पूर्व भाजपा ने भी पटना में भाजपा विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक भी कल शाम 4 बजे होगी। भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि दरवाजा परमानेंट बंद नहीं होता है। हमेशा के लिए दरवाजा बंद नहीं होता जरूरत पड़ने पर दरवाजा खुल भी जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला मंजूर होगा। 

माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों में राजनीतिक तस्वीर साफ हो जाएगी। कई भाजपा विधायकों की ओर से दावा भी किया गया है कि जल्द ही नीतीश कुमार भाजपा के साथ आ जाएंगे। बिहार में सियासी उलटफेर होने की औपचारिक पुष्टि हो गई है। अब तक सिर्फ कयास लगाये जा रहे थे कि भाजपा और नीतीश कुमार क्या करने जा रहे हैं।

लेकिन अब यह लगभग तय है कि नीतीश कुमार से भाजपा का समझौता होने जा रहा है। भाजपा ने अपनी पुरानी सहयोगी पार्टियों को इसकी जानकारी दे दी है। इन तमाम घटनाक्रम के बाद ये तय हो गया है कि बिहार की सियासत यू टर्न मारने वाली है।

एक से दो दिनों के भीतर सारा खेल हो जाने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि 28 जनवरी को नई सरकार का गठन हो जाये। बता दें कि बिहार विधानसभा में राजद के 79 विधायक हैं। वहीं भाजपा 78, जदयू 45, वाम दल 16, कांग्रेस 19, हम 4 और एआईएमआईएम के 2 विधायक हैं।

English summary :
Bihar Political Crisis live 243 assembly mla RJD has 79 MLAs BJP has 78 MLAs, JDU 45, Left parties 16, Congress 19, HAM 4 and AIMIM 2 MLAs


Web Title: Bihar Political Crisis live 243 assembly mla RJD has 79 MLAs BJP has 78 MLAs, JDU 45, Left parties 16, Congress 19, HAM 4 and AIMIM 2 MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे