Bihar: सीमांचल क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने लिया होली नहीं मनाने का निर्णय, दरोगा की हुई हत्या से हैं सभी दुखी
By एस पी सिन्हा | Updated: March 13, 2025 16:30 IST2025-03-13T16:30:01+5:302025-03-13T16:30:25+5:30
बता दें कि दारोगा राजीव रंजन पर उस वक्त ग्रामीणों ने हमला किया था जब वह अपनी टीम के साथ एक अपराधी को पकड़ने गए थे। गिरफ्तारी के दौरान, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।

Bihar: सीमांचल क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने लिया होली नहीं मनाने का निर्णय, दरोगा की हुई हत्या से हैं सभी दुखी
पटना: बिहार के अररिया जिले के फुलकाहा थाना के दारोगा राजीव रंजन की हुई मौत के बाद सीमांचल क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है ताकि वे अपने साथी की याद में शोक व्यक्त कर सकें और इस घटना के प्रति सम्मान प्रकट कर सकें। बता दें कि दारोगा राजीव रंजन पर उस वक्त ग्रामीणों ने हमला किया था जब वह अपनी टीम के साथ एक अपराधी को पकड़ने गए थे। गिरफ्तारी के दौरान, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।
पूर्णिया आईजी प्रमोद मंडल ने बताया कि इस मामले में गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सरकारी कार्य में बाधा डालने के कारण उन्हें जेल भेजा जा रहा है। एसआई मूलरूप से रामनगर, मुंगेर के रहने वाले थे। मगर बेऊर पटना के पास वो घर बनवा कर रहे थे।
इस घटना के बाद सीमांचल के पुलिसकर्मी होली नहीं मनाएंगे। पुलिस विभाग ने इस दुखद घटना के बाद होली का उत्सव मनाने से मना कर दिया है। इसके अलावा, पीड़ित परिवार को एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया गया है और उन्हें सरकारी सहायता के साथ-साथ अनुकंपा पर नौकरी भी दी जाएगी।
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि दारोगा राजीव रंजन मल की मौत धक्का-मुक्की के कारण हुई थी, जब ग्रामीणों ने अपराधी को छुड़ाने की कोशिश की थी।