बिहार: किशनगंज में देर रात मंदिर में लगी आग से भड़के लोग, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती, एसपी ने दी अफवाह नहीं फैलाने की चेतावनी

By एस पी सिन्हा | Published: March 12, 2023 03:30 PM2023-03-12T15:30:47+5:302023-03-12T15:35:14+5:30

बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित बगलबाड़ी पंचायत मस्तान चौक पर दुर्गा और हनुमान मंदिर में आग लगने की घटना हुई। ये घटना देर रात हुई। इसमें मंदिर समेत आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है।

Bihar: People enraged by late night fire in temple in Kishanganj, police force deployed, SP warns not to spread rumors | बिहार: किशनगंज में देर रात मंदिर में लगी आग से भड़के लोग, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती, एसपी ने दी अफवाह नहीं फैलाने की चेतावनी

किशनगंज में मंदिर में लगे आग के बाद विवाद (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Highlightsकिशनगंज के कोचाधामन प्रखंड स्थित बगलबाड़ी पंचायत मस्तान चौक पर मंदिर में लगी आग।स्थानीय प्रशासन के अनुसार दुर्घटनावश आग लगी, किसी असामाजिक तत्व के इस घटना से संबंध के अभी सबूत नहीं।प्रशासन ने अफवाह नहीं फैलाने की चेतावनी देते हुए प्रभावित मंदिर के जीर्णोद्धार कराए जाने की बात कही है।

पटना: बिहार में किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित बगलबाड़ी पंचायत मस्तान चौक पर शनिवार की देर रात दुर्गा और हनुमान मंदिर में आग लगने की घटना के बाद स्थिती तनावपूर्ण हो गई है। इस घटना में मंदिर और भगवान की मूर्तियों सहित आसपास की दुकानें जलकर खाक हो गई। आग लगने से मंदिर में स्थापित शिवलिंग और अन्य भगवान की मूर्तियां भी क्षत-विक्षत हो गईं। 

वहीं, मंदिर में आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। सुबह मंदिर में आग लगने की खबर पूरे गांव में फैल गई। इससे गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने मंदिरों में आग लगाई है। इसकी जांच होनी चाहिए। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। 

घटना के बाद से इलाके में तनाव है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। मंदिर में आग लगाई गई है या यह हादसा है, इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने अहले सुबह ही किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर मस्तान चौक को जाम कर दिया। आग लगाने वालों की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है। 

वहीं, मंदिर में आग लगने की घटना के बाद जिला पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है। किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक पर पर दुर्घटना वश आग लगी। इसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में चार दुकानों एवं एक मंदिर प्रभावित हुई है। वर्तमान में किसी तरह की कोई विधि व्यवस्था की समस्या या जाम नहीं है। 

उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष को मुआवजा मिले इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। साथ ही प्रभावित मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की भागीदारी से काम कराया जा रहा है। एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि स्थिति बिल्कुल ही सामान्य है। ऐसे में आम नागरिकों एवं मीडिया से अनुरोध है कि इस संबंध में गलत अफवाह नहीं फैलायें। अगर अफवाह फैलाई जाती है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Bihar: People enraged by late night fire in temple in Kishanganj, police force deployed, SP warns not to spread rumors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे