पटना:बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आधी रात को सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर डॉक्टर और कर्मचारियों को फटकार लगाई है। बता दें कि तेजस्वी यादव मंगलवारी की रात करीब 12 शहर के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए निकल गए और जहां-जहां उन्हें कमी दिखी, वे अधिकारियों को फटकार लगाते दिखाई दिए।
ऐसे में उप मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां के काम-काज का जाएजा भी लिया। तेजस्वी यादव द्वारा यह की गई इस निरीक्षण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।
उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को लगाई फटकार
आपको बता दें कि सबसे पहले तेजस्वी यादव राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच पहुंचे और वहां पर रात के काम-काज का जाएजा लिया। इस दौरान वहां उन्होंने ने पाया कि रात में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अस्पताल से गायब है। ऐसे में उन्हें बुलाया गया और उनसे पूछा गया कि ड्यूटी छोड़कर आप कहां गए थे?
इस पर डॉक्टरों ने कहा कि कहा कि वे खाना खाने गए थे। ऐसे में तेजस्वी यादव ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि रात 10 बजे की ड्यूटी पर आप खाना खा कर क्यों नहीं आते? उप मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था एक दम बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कुत्ता देखकर क्या बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने अस्पताल के और काम-काज का भी जाएजा लिया और कर्मचारियों से सवाल जवाब किए। उन्होंने चिकित्सक द्वारा रजिस्टर में टाइमिंग नहीं लिखने पर उन्हें डांटा और डॉक्टरों द्वारा देरी से काम पर आने और सही से काम नहीं करने पर फटकार भी लगाई है।
वीडियो में यह भी देखा गया है कि तेजस्वी यादव अधिकारियों को डांट रहे है और कह रहे है कि अस्पताल में कुत्ता घूम रहा है और हम तमाशा देख रहे है। उन्होंने अस्पताल में पड़े हुए शवों की रिपोर्ट भी तैयार न करने के लिए डॉक्टरों को फटकार लगाई है।
तेजस्वी यादव ने अस्पताल में वरीय अधिकारी से इन सब मामले में रिपोर्ट मांगी है और कहा कि अगर आप दोषियों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो आप के खिलाप कार्रवाई की जाएगी।