कोरोना वायरसः बिहार में आज  1385 नए मामले, राज्य में कुल संख्या 21,558, पटना में 379

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2020 01:48 PM2020-07-16T13:48:37+5:302020-07-16T13:48:55+5:30

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 17 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 160 हो गयी है जबकि इस वायरस के संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 21,558 हो गयी है।

Bihar patna cm nitish kumar Coronavirus 1385 new case total number 21,558 Patna 379 | कोरोना वायरसः बिहार में आज  1385 नए मामले, राज्य में कुल संख्या 21,558, पटना में 379

संक्रमण के 1385 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 21,558 हो गये। (file photo)

Highlightsराज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,558 हो गई है और पटना में आज कुल केस 379 है। पूरे राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन कर दिया गया है।अरवल, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा एवं शिवहर जिले में 01—01 मरीज की मौत हुई है। राजभवन और मुख्यमंत्री आवास, हर जगह संक्रमण को लेकर परीक्षण किया गया है पर स्वास्थ्य विभाग इन स्थानों में संक्रमण को लेकर चुप्पी साधे हुए है।

पटनाः बिहार में रोज कोरोना बम फूट रहा है। रोज मामला बढ़ रहा है। बिहार में आज एक साथ 1385 नए मामले मिले है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,558 हो गई है और पटना में आज कुल केस 379 है। पूरे राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन कर दिया गया है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 17 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 160 हो गयी है जबकि इस वायरस के संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 21,558 हो गयी है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 160 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 23, भागलपुर में 13, दरभंगा में 10, गया में 09, बेगूसराय, समस्तीपुर एवं नालंदा में 07—07, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण एवं सिवान में 06—06, मुंगेर, पश्चिम चंपारण में 05, भोजपुर, खगड़िया, नवादा एवं वैशाली में 04—04, जहानाबाद, कैमूर एवं सीतामढ़ी में 03—03, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज एवं मधुबनी में 02—02 तथा अरवल, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा एवं शिवहर जिले में 01—01 मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 1385 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 21,558 हो गये। राजधानी पटना के पॉश इलाक़ों, पटना उच्च न्यायालय, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास, हर जगह संक्रमण को लेकर परीक्षण किया गया है पर स्वास्थ्य विभाग इन स्थानों में संक्रमण को लेकर चुप्पी साधे हुए है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण से लोकसभा सदस्य संजय जायसवाल और उनके परिवार के करीबी अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। समझा जाता है कि जायसवाल पटना स्थित राज्य भाजपा मुख्यालय जहां पार्टी के सदस्यों और कर्मचारियों की जांच में 24 लोग संक्रमित पाए गए थे, में इस रोग के संपर्क में आए होंगे। भागलपुर जिला मुख्यालय के एम पी द्विवेदी रोड स्थित एक दवा के दुकान की चौखट पर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति दम फुलने की बीमारी से ग्रसित था और दवा लेने और उसका सेवन करने के कुछ ही देर बाद वहीं पर औंधे मुंह गिर गया। कोरोना के डर से कोई भी नजदीक जाकर उसकी मदद नहीं कर पाये हालांकि उसके ऊपर दूर से पानी का छिड़काव किया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होते देख लोगों ने पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।

Web Title: Bihar patna cm nitish kumar Coronavirus 1385 new case total number 21,558 Patna 379

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे