बिहारः 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक, नीतीश कोशिश कर लें लेकिन होना कुछ नहीं, कुशवाहा ने तंज कसा

By एस पी सिन्हा | Published: June 2, 2023 02:11 PM2023-06-02T14:11:57+5:302023-06-02T14:12:56+5:30

बिहारः जदयू डूबती नाव है, जिसमें सवार लोग धीरे-धीरे उसे छोड़ रहे हैं। हाल ही में मोनाजिर हसन ने जदयू से किनारा कर लिया।

Bihar opposition parties in Patna on June 12 Big meeting Nitish Kumar may try but nothing will happen Upendra Kushwaha taunted | बिहारः 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक, नीतीश कोशिश कर लें लेकिन होना कुछ नहीं, कुशवाहा ने तंज कसा

जनीति अपनी जगह है लेकिन देश का अपमान किसी भी किस्मत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

Highlightsविपक्ष कभी भी पीएम पद का एक चेहरा तय नहीं कर सकेगा।जनीति अपनी जगह है लेकिन देश का अपमान किसी भी किस्मत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

पटनाः बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में आने वाले 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बड़ी बैठक को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी और राष्ट्रीय लोकजंतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश जितनी कोशिश करना है कर लें लेकिन होना कुछ नहीं है।

 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक कर लें लेकिन इसका फल उन्हें मिलने वाला नहीं है। विपक्ष में जितने दल हैं, सभी में पीएम पद के उम्मीदवार मौजूद हैं। ऐसे में विपक्ष कभी भी पीएम पद का एक चेहरा तय नहीं कर सकेगा।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भी यह बात अच्छी तरह से पता है कि होना कुछ नहीं है, बस लगे हुए हैं। विपक्षी दलों का जो हाल है उसमें कोई रिजल्ट नहीं निकलने वाला है। उन्होंने कहा कि जदयू एक डूबती नाव है, जिसमें सवार लोग धीरे-धीरे उसे छोड़ रहे हैं। हाल ही में मोनाजिर हसन ने जदयू से किनारा कर लिया।

जदयू बस चार-पांच लोगों की पार्टी है बाकी नेताओं को उसमें कोई सदस्य भी नहीं मानता है। आने वाले वक्त में जदयू पूरी तरह से खाली हो जाएगी। वहीं इस दौरान कुशवाहा ने राजद द्वारा नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करने पर जोरदार हमला बोला और कहा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन देश का अपमान किसी भी किस्मत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

Web Title: Bihar opposition parties in Patna on June 12 Big meeting Nitish Kumar may try but nothing will happen Upendra Kushwaha taunted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे