गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा- भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से इतनी नफरत क्यों है?

By एस पी सिन्हा | Updated: May 3, 2023 17:39 IST2023-05-03T17:39:03+5:302023-05-03T17:39:03+5:30

तेजस्वी यादव ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हालिया बयान को लेकर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है?

Bihar News Tejashwi Yadav's counterattack on Pramod Sawant, says Why BJP leaders hate Bihar and Biharis so much | गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा- भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से इतनी नफरत क्यों है?

प्रमोद सावंत के बयान पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार (फाइल फोटो)

पटना: बिहारी मजदूरों पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के द्वारा की गई टिप्पणी पर राजद और जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है? 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है। 

उन्होंने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब मांगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है? 

वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा एक देश और एक कानून की बात करती है और उसी पार्टी के गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत यह कहते हैं कि यूपी और बिहार के जो मजदूर हैं, वह अपराधी हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अपने विभाग नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों का अवलोकन कर लीजिए। बिहार और यूपी के लोग सबसे ज्यादा गुजरात में फर्जी मुकदमे में प्रताड़ित होते हैं। 

Web Title: Bihar News Tejashwi Yadav's counterattack on Pramod Sawant, says Why BJP leaders hate Bihar and Biharis so much

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे