Bihar News ED IAS: कई अहम दस्तावेज हाथ लगे?, आईएएस संजीव हंस के करीबी जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार के ठिकानों पर छापेमारी
By एस पी सिन्हा | Updated: December 28, 2024 16:50 IST2024-12-28T16:49:43+5:302024-12-28T16:50:35+5:30
Bihar News ED IAS: प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए संजीव हंस की दिल्ली, नागपुर और जयपुर की संपत्ति को जब्त की है।

file photo
Bihar News ED IAS: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद आईएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार की सुबह संजीव हंस के करीबी और पुल निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने सुनील कुमार के पटना स्थित घर और गया स्थित तथागत होटल में छापेमारी की है। इस दौरान उन्हें कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि यह होटल सुनील कुमार से जुड़े किसी रिश्तेदार का है। उनके निकटस्थ रिश्ते आईएएस संजीव हंस से बताए जाते हैं।
बता दें कि संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को इसी वर्ष अक्टूबर महीने में ईडी ने गिरफ्तार किया था। तब से वे दोनों लगातार न्यायिक हिरासत में हैं। इतना ही नहीं सजीव हंस के पत्नी से भी मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ हो चुकी है। वहीं राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी से भी ईडी ने पूछताछ की है।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए संजीव हंस की दिल्ली, नागपुर और जयपुर की संपत्ति को जब्त की है। संपत्ति की कीमत करीब 23 करोड़ 72 लाख रुपए बताए जा रहे हैं। संजीव हंस बड़ी चालाकी से इन संपत्तियों के मालिक बने थे। ऊर्जा विभाग में ठेकेदारी करने वाले प्रवीण कुमार चौधरी, कोलकाता के कारोबारी पुष्पराज बजाज और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर यह संपत्तियां रजिस्टर्ड कराई गई थी।