बिहार: नव नियुक्त शिक्षकों के सामने आई बैठने की समस्या, अपर मुख्य सचिव केक के पाठक ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा

By एस पी सिन्हा | Published: November 24, 2023 04:26 PM2023-11-24T16:26:15+5:302023-11-24T16:30:29+5:30

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केक के पाठक ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें शिक्षकों की संख्या के अनुरूप या उससे ज्यादा क्लास रूम तैयार करने का निर्देश दिया है और इसके लिए जरूरी राशि भी जारी करने की बात कही है।

Bihar: Newly appointed teachers faced the problem of seating, Additional Chief Secretary KEK Pathak writes a letter to all the DMs of the state | बिहार: नव नियुक्त शिक्षकों के सामने आई बैठने की समस्या, अपर मुख्य सचिव केक के पाठक ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा

बिहार: नव नियुक्त शिक्षकों के सामने आई बैठने की समस्या, अपर मुख्य सचिव केक के पाठक ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा

Highlightsबीपीएससी के द्वारा 1.20 लाख शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने के बाद कई स्कूलों में टीचरों की बैठने की व्यवस्था नहींअपर मुख्य सचिव केक के पाठक ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखाशिक्षकों की संख्या के अनुरूप या उससे ज्यादा क्लास रूम तैयार करने का निर्देश दिया है

पटना: बीपीएससी के द्वारा 1.20 लाख शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने के बाद कई स्कूलों में इन शिक्षकों के बैठने और क्लासरूम की समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि काफी संख्या में ऐसे में स्कूल हैं जहां दो कमरे हैं और वहां 5 शिक्षक या उससे ज्यादा शिक्षक पहुंच गए हैं। अब इस समस्या को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केक के पाठक ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें शिक्षकों की संख्या के अनुरूप या उससे ज्यादा क्लास रूम तैयार करने का निर्देश दिया है और इसके लिए जरूरी राशि भी जारी करने की बात कही है।

केके पाठक ने सभी जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में लिखा है कि आप सभी अवगत है कि 1.10 हजार विद्यालय अध्यापक बीपीएससी से चयनित होकर आए हैं और इनका विद्यालयों में पदस्थापन भी किया जा चुका है। दिनांक 22 नवंबर से इस विद्यालय अध्यापकों ने कक्षाएं लेना भी प्रारंभ कर दी है। आप इससे भी अवगत हैं कि द्वितीय चक्र की नियुक्ति हेतु भी बीपीएससी के द्वारा आवेदन आमंत्रित किया जा चुका है, जिसका परिणाम भी शीघ्र आएगा और जनवरी 2024 में द्वितीय चक्र के विद्यालय अध्यापक भी आएंगे उनकी संख्या 1 लाख के आस पास हो सकती है। 

केके पाठक ने आगे लिखा है कि इतनी बड़ी संख्या में विद्यालय अध्यापक जब आपके जिले के विद्यालय में जाएंगे तो यह समस्या आ सकती है कि इतनी संख्या में विद्यालयों में विशेष कर प्राथमिक विद्यालय मध्य विद्यालय में इतने कमरे ना हो जितने की इन विद्यालयों में शिक्षक पहुंच जाएंगे। ऐसी स्थिति भी आ सकती है कि एक ही विद्यालय में कमरा कम और शिक्षक ज्यादा हो इसलिए यह पत्र लिखा जा रहा है और इसका उद्देश्य है कि आप यह सुनिश्चित करें कि प्रचुर मात्रा में विद्यालय अध्यापकों की उपलब्धता के बाद ऐसी स्थिति ना आए कि एक ही कमरे में दो विद्यालय अध्यापक या नियोजित शिक्षक कक्षाएं लेते हुए दिख जाएं। इसलिए हमें यह प्रयास करना चाहिए कि जितने विद्यालयों में जितने अध्यापक या नियोजित शिक्षक हो उतने ही कमरा हमारे विद्यालय में होनी चाहिए। 

इसके साथ ही केके पाठक ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की चर्चा करते हुए कहा कि इस अधिनियम के तहत हरेक शिक्षक के लिए यह एक क्लास रूम उपलब्ध रहना जरूरी है। उदाहरण के लिए यदि इन विद्यालय अधिक अध्यापकों के आ जाने से किसी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक एवं नियोजित शिक्षकों को मिलाकर यहां पांच शिक्षक हैं तो उसे प्राथमिक विद्यालय में पांच कमरे भी रहना चाहिए। प्रधानाध्यापक को इन संख्या से अलग रखना होगा। साथ ही यह भी आवश्यक है कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चे अलग-अलग कमरों में बैठे हैं। 

ऐसी स्थिति में विद्यालयों के आधारभूत संरचना पर तुरंत ध्यान देना आवश्यक है। प्राप्त अनुभव के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में यह समस्या ज्यादा है। माध्यमिक विद्यालयों में यह समस्या केवल उन्हें विद्यालयों में आएगी जो नए उत्क्रमित हुए हैं। इस हेतु दोनों ही श्रेणी के विद्यालयों में आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे पहले इन विद्यालयों के पुराने भवन अगर कमजोर और जर्जर हो चुके हैं तो उनकी मरम्मती कर तुरंत उन्हें उपयोग में ले जाएं।

Web Title: Bihar: Newly appointed teachers faced the problem of seating, Additional Chief Secretary KEK Pathak writes a letter to all the DMs of the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे