लाइव न्यूज़ :

बिहारः जबलपुर-मुंगेर एके-47 तस्करी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Updated: October 10, 2018 05:01 IST

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंजर की गिरफ्तार बुद्धा कॉलिनी के एक लॉज से हुई है। पटना पुलिस की विशेष टीम ने रेड कर एक मुंगेरी पिस्टल के साथ छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। 

Open in App

जबलपुर-मुंगेर एके-47 तस्करी मामले में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पटना पुलिस ने इस मामले के मुख्‍य आरोपी मंजर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। पटना पुलिस ने मंजर आलम को पटना शहर के बुद्धा कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार किया। एसएसपी मनु महाराज ने बुद्धा कॉलोनी इलाके में छापेमारी कर कुख्यात मंजर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। मंजर के अन्य सहयोगियों की तलाश में पटना के कई इलाकों में छापेमारी अभियान जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंजर की गिरफ्तार बुद्धा कॉलिनी के एक लॉज से हुई है। पटना पुलिस की विशेष टीम ने रेड कर एक मुंगेरी पिस्टल के साथ छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। 

बताया जाता है कि  मुंगेर में मीले एक-47 से इसका सीधा कनेक्सन है। मंजर के पास से पुलिस ने पिस्टल भी जब्त की है, जो कि मुंगेर में ही बनी है। पटना एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुद्धा कॉलोनी से अवैध हथियार तस्कर मंजर आलम को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार मंजर की तलाश एके-47 मामले में भी थी। 2014 में इस पर पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में भी मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में भी ये फरार चल रहा था। ये पटना में कुछ दिनों से अपना ठिकाना बनाए हुए था। एसएसपी ने ये भी बताया कि मंजर पटना में नाम बदलकर बुद्धकोलिनी थाना क्षेत्र में रह रहा था। 

वहीं, मुंगेर कनेक्शन पर बोलते हुए एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी मंजर ने इस बाबत स्वीकार किया है कि उसने भी कई एके-47 अपराधियों के पास खपाई है। उसकी जांच सरगर्मी से की जा रही है। वहीं, इस कुख्यात की गिरफ्तारी की जानकारी मुंगेर पुलिस को दे दी गई है। गिरफ्तार अपराधी मंजर से पूछताछ करने के लिए  मुंगेर एसपी पटना आ रहे हैं। 

मंजर की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पूछताछ जारी है। मंजर एके-47 की तस्करी का मास्टरमाइंड है। उसका साला मोनाजिर हजारीबाग से पकड़ा गया था, जो कि नक्सलियों को एके-47 पहुंचाने में लॉजिस्टिकल सपोर्ट देता था। पटना पुलिस ने मुख्‍य आरोपी मंजर आलम के पकड़े जाने की सूचना मुंगेर पुलिस को दे दी है। बिहार के मुंगेर में अब तक 20 से ज्यादा एके-47 बरामद की जा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस की टीम ने बरदह गांव से 12 एके-47 रायफल बरामद किया था, जो एक कुएं में छिपाकर रखी गई थी। इससे पहले भी आठ एके-47 बरामद की जा चुकी हैं। कुल मिलाकर अब तक 20 एके-47 रायफलों की बरामदगी ने पुलिस प्रशासन की नींद उडा दी थी। जब 29 अगस्त को जमालपुर रेलवे स्टेशन के बाहर मोहम्मद इमरान को संदिग्ध अवस्था में दो बाइक सवार जवानों ने पकड़ा, तब तक कतई ये अंदेशा नहीं था कि ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडा हो जाएगा।

इमरान के सूटकेस से तीन एके-47 मिले और उसके बाद मामला परत दर परत उजागर हुआ तो जांच एजेंसियों के होश उड़ गए। जबलपुर डिपो से 2012 से 2018 के बीच 100 से ज्यादा एके-47 रायफल गायब किए गए। इसमें वहां से रिटायर पुरुषोत्तम रजक और ऑर्डनेंस डिपो के सिविल कर्मचारी सुरेश ठाकुर की मिलीभगत ने अहम भूमिका निभाई। 

पुरुषोत्तम अपनी पत्नी चंद्रावती के साथ एके-47 जमालपुर स्टेशन लाता था और यहां से मुंगेर सिंडिकेट उसे रिसीव करता था। जबलपुर पुलिस पुरुषोत्तम, चंद्रावती और सुरेश को गिरफ्तार कर चुकी है। मुंगेर से इमरान की निशानदेही के बाद शमसेर के पास से तीन एके-47 मिली। मामले की संवेदनशीलता तब सामने आई, जब शमसेर के भाई और भारतीय सेना के जवान रियाजुल की भूमिका भी इसमें सामने आई और उसे बागडोगरा कैंप से गिरफ्तार किया गया।

टॅग्स :बिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें