बिहार के मंत्री ने जी-20 की बैठक को बताया केवल समय की बर्बादी, गर्मायी सियासत

By एस पी सिन्हा | Published: September 10, 2023 03:24 PM2023-09-10T15:24:52+5:302023-09-10T15:24:52+5:30

जदयू के मंत्री मदन सहनी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को कहा कि यह केवल समय की बर्बादी है। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है।

Bihar minister calls G-20 meeting only a waste of time, heated politics | बिहार के मंत्री ने जी-20 की बैठक को बताया केवल समय की बर्बादी, गर्मायी सियासत

बिहार के मंत्री ने जी-20 की बैठक को बताया केवल समय की बर्बादी, गर्मायी सियासत

Highlightsमदन सहनी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को कहा कि यह केवल समय की बर्बादी हैबिहार के मंत्री ने कहा, इस तरह की कवायद से कोई फायदा नहीं होने वाला हैभारतीय जनता पार्टी ने मंत्री के बयान की आलोचना की

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी-20 के रात्रिभोज में शामिल हुए। इस दौरान कई नेताओं से उनकी मुलाकात हुई। वहीं, दूसरी तरफ जदयू के मंत्री मदन सहनी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को कहा कि यह केवल समय की बर्बादी है। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। जिसके बाद राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। मंत्री के बयान पर भाजपा ने जवाब देते हुए कहा है कि जब उनके मुख्यमंत्री को ही नहीं समझ आता है तो मंत्री को क्या बोलना?  

दरअसल, मदन सहनी ने पीएम मोदी को सबसे असफल प्रधानमंत्री करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हमलोग बीते 9 साल का आकलन करें तो देश के अबतक के सबसे असफल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साबित होंगे। इसलिए मुझे लगता है कि चाहे जी-20 शिखर सम्मेलन हो या फिर पीएम का विदेश दौरा, ये अपना समय तो बर्बाद करते ही है। साथ ही देश का भी समय बर्बाद करते हैं। मदन सहनी ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ देश-विदेश घूमते रहते हैं। फायदा के नाम पर हमलोग तो सिर्फ जीरो समझते हैं। 

वहीं मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक पवन जयसवाल ने कहा की जब नीतीश कुमार को समझ नहीं आता तो फिर उनके मंत्री को क्या बोलें? देश जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। ये कितने गौरव की बात है। लेकिन मंत्री को क्या समझ आएगा? वहीं, जदयू के विधान पार्षद व मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार उनके बचाव में खड़े हो गए और कहा कि यह बयान किस मंतव्य में उन्होंने कहा ये मुझे पता नहीं, लेकिन जी-20 शिखर सम्मेलन जो देश में हो रहा है, उससे फलाफल क्या होगा जरा ये भी बताया जाए? क्योंकि इससे पहले जब यूपीए की सरकार थी तो 118 राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष देश में शायद थे। यहां तो केवल 17-18 राष्ट्रों के ही राष्ट्राध्यक्ष आए हैं।

Web Title: Bihar minister calls G-20 meeting only a waste of time, heated politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे