Bihar LS polls 2024: सीट नहीं मिलने से नाराज पप्पू यादव, कहा-पूर्णिया की धरती पर कांग्रेस झंडा बुलंद करेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: March 29, 2024 03:59 PM2024-03-29T15:59:53+5:302024-03-29T16:01:06+5:30

Bihar LS polls 2024: सीटों की घोषणा के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय के साथ ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सांसद मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेता मौजूद रहे।

Bihar LS polls 2024 Politics News Pappu Yadav attack lalu yadav angry not getting seat said will raise  Congress flag land of Purnia | Bihar LS polls 2024: सीट नहीं मिलने से नाराज पप्पू यादव, कहा-पूर्णिया की धरती पर कांग्रेस झंडा बुलंद करेंगे

file photo

Highlightsलोकसभा चुनाव में महागठबंधन में राजद बड़े भाई की भूमिका में रहेगी।वाम दलों में माकपा को खगड़िया, भाकपा को बेगूसराय और भाकपा-माले को आरा, नालंदा व काराकाट सीट मिला है।सीट शेयरिंग पप्पू यादव का पत्ता साफ हो चूका है क्योंकि सुपौल सीट भी कांग्रेस के खाते में नहीं गई है।

Bihar LS polls 2024: बिहार में महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है। इसके तहत लालू यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल(राजद) को 26 सीटें मिली हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी को 9 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा वामदलों के खाते में 5 सीटें गई हैं। सीटों की घोषणा के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय के साथ ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सांसद मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेता मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में राजद बड़े भाई की भूमिका में रहेगी।

बिहार में कांग्रेस जिन 9 सीटों पर चुनाव मैदान में किस्मत आजमाएगी, उसमें कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सासाराम, समस्तीपुर, महाराजगंज लोकसभा सीट शामिल है। वहीं, पूर्णिया और सुपौल सीट को लेकर जो चर्चा चल रही थी वो भी खत्म हो गया है, ये दोनों सीट राजद के खाते में गई है।

वहीं, वाम दलों में माकपा को खगड़िया, भाकपा को बेगूसराय और भाकपा-माले को आरा, नालंदा व काराकाट सीट मिला है। जबकि राजद को मिली 26 सीटों में गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, पूर्णिया, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और हाजीपुर शामिल है। बता दें कि सीटों के तालमेल को लेकर सबकी नजरें कांग्रेस को मिली सीटों पर टिकी रही। सीट शेयरिंग पप्पू यादव का पत्ता साफ हो चूका है क्योंकि सुपौल सीट भी कांग्रेस के खाते में नहीं गई है।

ऐसे में पप्पू यादव यहां से भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं और तो और मधेपुरा सीट भी कांग्रेस के खाते में नहीं आई है। इन सब के बीच पप्पू यादव को लालू यादव ने जोरदार झटका दिया है। इस बीच पप्पू यादव ने यह ऐलान किया कि वह पूर्णिया की धरती पर कांग्रेस का झंडा बुलंद करेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि 4 मार्च को वह नामांकन दाखिल करेंगे।

उन्होंने यह भी ऐलान किया अगले पांच सालों में वह बिहार के सभी 40 सीटों पर कांग्रेस को स्थापित कर देंगे। ऐसे में अब यह तय हो गया है कि पूर्णिया सीट पर वह राजद के साथ फ्रेंडली फाइट करने को तैयार हैं। बता दें कि राजद ने पूर्णिया से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है। बीमा भारती ने हाल में ही कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि पप्पू यादव का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा।

वहीं, पूर्व सांसद उदय सिंह पर भी लोगों की नजर टिकी हुई है। यद्यपि, मैदान में उतरने को लेकर उनके स्तर से अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उनके आवास सह कार्यालय परिसर में अचानक हलचल बढ़ गई है। दरअसल, इन सबके पीछे लालू यादव की पुरानी राजनीति सामने आ रही है।

लालू यादव ‘माय’ समीकरण के साथ ओबीसी को जोड़कर पूर्णिया की सीट को अपने पाले में करना चाहती है। बीमा भारती भी ओबीसी गंगौता जाति से आती हैं। उसने अब ओबीसी का कार्ड भी खेलना शुरू कर दिया है। बीमा भारती अपने प्रचार में कह रही हैं कि नीतीश कुमार ने उनके पति और बेटा को जेल भेज दिया।

उनको यानी अति पिछड़ा महिला को अपमानित करने का काम किया। वह कहती हैं कि लालू यादव ने एक महिला को टिकट देकर महिला का सम्मान बढ़ाया है। नामांकन की प्रक्रिया यहां गुरुवार से आरंभ हो चुकी है। चार अप्रैल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।

Web Title: Bihar LS polls 2024 Politics News Pappu Yadav attack lalu yadav angry not getting seat said will raise  Congress flag land of Purnia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे