Bihar LS polls 2024: भतीजा और चाचा में गठबंधन!, पशुपति पारस ने कहा- हाजीपुर से चिराग पासवान की जीत तय, सभी 40 सीट जीतेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: April 3, 2024 05:36 PM2024-04-03T17:36:27+5:302024-04-03T17:38:22+5:30

Bihar LS polls 2024: चिराग पासवान की सीट हो या लोजपा(रामविलास) की कोई दूसरी सीट हो, हम सभी प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे।

Bihar LS polls 2024 chacha-bhatija Alliance Pashupati Kumar Paras said With NDA victory Chirag Paswan from Hajipur will win all 40 seats | Bihar LS polls 2024: भतीजा और चाचा में गठबंधन!, पशुपति पारस ने कहा- हाजीपुर से चिराग पासवान की जीत तय, सभी 40 सीट जीतेंगे

chirag paswan-pashupati paras

Highlights भाजपा, जदयू, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को समर्थन देंगे। हम लोग नीति और सिद्धांत से चलने वाले लोग हैं। व्यक्तिगत दुश्मनी और विरोध को हम लोग सार्वजनिक नहीं करते हैं।

Bihar LS polls 2024: एनडीए के समर्थन में लौटकर आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री व रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि वो एनडीए के साथ हैं और गठबंधन के सभी उम्मीदवारों का समर्थन करते हैं। भतीजे चिराग पासवान के समर्थन मामले में उन्होंने कहा कि वो एनडीए घटक दल के तौर पर चिराग पासवान का भी समर्थन करते हैं और जरूरत पड़ी तो हाजीपुर में चुनाव प्रचार भी करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चाहे चिराग पासवान की सीट हो या लोजपा(रामविलास) की कोई दूसरी सीट हो, हम सभी प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे।

पारस ने कहा कि वह भाजपा, जदयू, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग नीति और सिद्धांत से चलने वाले लोग हैं। व्यक्तिगत दुश्मनी और विरोध को हम लोग सार्वजनिक नहीं करते हैं। हमारा लक्ष्य है देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने। पिछली बार हम 40 में 39 सीटें जीते थे, लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य है कि 40 की 40 सीटों पर जीत हो।

चाहे चिराग पासवान की सीट हो, हाजीपुर की सीट हो या उनकी पांचों सीट हो, सब पर समर्थन रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 400 सीटों का आंकड़ा इस बार निश्चत रूप से पार होगा। उन्होंने कहा कि वे और उनकी पार्टी एनडीए में हैं।

पूरी मजबूती के साथ नरेंद्र मोदी के चार सौ पार के लक्ष्य को हासिल करने में एनडीए उम्मीदवारों को मदद करेंगे। भाजपा से गठबंधन तोड़ने और फिर एनडीए में वापस आने के फैसले पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जे पी नड्डा जी से हमने अपनी बात रखी कि हमारे पांच सांसद थे, लेकिन एक भी सीट नहीं मिली।

उन्होंने भी अपनी बात रखी तो सारे गिले शिकवे दूर हो गए। लोकसभा चुनाव के बाद अभी विधानसभा चुनाव में डेढ़ वर्ष का समय है। इस बीच हम 38 जिलों में सभी विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी करेंगे। सभी 38 जिलों में मैं खुद जाने की कोशिश करूंगा। क्या पशुपति कुमार पारस और प्रिंस राज को राज्यसभा या किसी और पद का कोई आश्वासन मिला है?

इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भविष्य के गर्भ में बातें हैं। समय आने दीजिए। मैं बार-बार कहता हूं कि व्यक्ति बलवान नहीं होता है, समय बलवान होता है। हमारा लक्ष्य है देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने और इसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ेंगे।

Web Title: Bihar LS polls 2024 chacha-bhatija Alliance Pashupati Kumar Paras said With NDA victory Chirag Paswan from Hajipur will win all 40 seats