BIHAR Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी ने 300 सीटों पर जीत का किया दावा, लालू यादव ने परिवार पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर डाला वोट, देखें फोटो

By एस पी सिन्हा | Updated: June 1, 2024 15:12 IST2024-06-01T15:11:32+5:302024-06-01T15:12:27+5:30

BIHAR Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी यादव ने अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बात की और वोटरों से बढ़कर वोट डालने की अपील की।

BIHAR Lok Sabha Elections 2024 Tejashwi Yadav claimed victory 300 seats Lalu Yadav's family cast vote polling center located Veterinary College Patna, see photo | BIHAR Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी ने 300 सीटों पर जीत का किया दावा, लालू यादव ने परिवार पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर डाला वोट, देखें फोटो

photo-lokmat

Highlightsसंजय यादव के अलावा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के दिल्ली के रवाना हुए।इंडिया अलायंस की 300 सीटों पर जीत का दावा किया। आरक्षण और संविधान हटाने वालों को अब जनता हटा रही है।

BIHAR Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, रोहिणी आचार्य, तेजप्रताप यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र 171 पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तेजस्वी यादव व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंचे थे। इस दौरान हालांकि राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पत्रकारों से कोई बात नहीं की। वहीं मतदान करने के बाद तेजस्वी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी और बेटी के साथ-साथ राज्यसभा सांसद संजय यादव के अलावा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के दिल्ली के रवाना हुए। तेजस्वी ने अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बात की और वोटरों से बढ़कर वोट डालने की अपील की।

इंडिया अलायंस की 300 सीटों पर जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और मुद्दों से ध्यान भटकाने एवं लोकतंत्र, आरक्षण और संविधान हटाने वालों को अब जनता हटा रही है। अपने मतदान के प्रयोग से जन समस्याओं को दूर एवं लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि महंगाई और रोजगार को लेकर जनता वोट का चोट देगी।

सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता वोट करेगी। देश के लोकतंत्र की हिफाजत करने की घड़ी है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों का मन टनाटन है। महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट होगा। वहीं, एग्जिट पोल को लेकर तेजस्वी ने कहा कि अलग-अलग एग्जिट पोल है, किस पर भरोसा करें… हमें जनता पर भरोसा है।

तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को इस बार 300 सीटों पर सफलता मिलेगी और केंद्र में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा है कि बिहार से भी चौंकाने वाला परिणाम सामने आने वाला है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी ने कहा कि इंडिया गठबंधन 400 पार पहुंच रहा है।

वहीं,  सारण से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने पहली बार पाटलिपुत्र में वोट डाला। उसके बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा कि मेरा वोट मणिपुर की बहन-बेटियों के सार्वजनिक चीरहरण पर मौन धारण करने वाले के खिलाफ है। मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Web Title: BIHAR Lok Sabha Elections 2024 Tejashwi Yadav claimed victory 300 seats Lalu Yadav's family cast vote polling center located Veterinary College Patna, see photo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे