लाइव न्यूज़ :

Bihar Lok Sabha Elections 2024: टोले-टोले में बिजली, लालटेन युग का अंत!, सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव परिवार पर किया हमला, शेष दो चरणों में 16 सीट पर पड़ेंगे वोट

By एस पी सिन्हा | Updated: May 20, 2024 18:27 IST

Bihar Lok Sabha Elections 2024: नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए इशारों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति में धन कमाने के लिए ही आते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद पर जमकर हमला बोल रहे हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पूरे बिहार के टोले-टोले में बिजली जल रही है। लालटेन युग का अंत हो गया। महागठबंधन वाले नेता आज लालटेन की बात कर रहे हैं।

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में पांच चरणों के मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी दलों की निगाहें बाकी बचे दो चरणों छठे और सातवें पर टिक गई हैं। इन दोनों चरणों में जदयू की जंग अपनी छह सीटों को बचाने की है। आखिरी दो चरणों की छह सीटें ऐसी हैं, जिनमें एक शिवहर को छोड़ सभी पांच सीटों पर जदयू का कब्जा रहा है। छठे चरण के तहत जदयू की चार सीटें हैं और सातवें यानी आखिरी चरण में जदयू की दो सीटें हैं। वहीं जदयू की दस सीटों पर वोटिंग पांच चरणों में पूरा हो चुका है। ऐसे में चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पूरे बिहार के टोले-टोले में बिजली जल रही है। लालटेन युग का अंत हो गया। महागठबंधन वाले नेता आज लालटेन की बात कर रहे हैं। यह सब आप जनता समझ रहे हैं। हम लोग विकास करना चाहते हैं लेकिन हमारे जो विपक्षी हैं वह विनाश करना चाहते हैं। उनके लिए उनका परिवार बेटी बेटा पति पत्नी ही है। हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है।

नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए इशारों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति में धन कमाने के लिए ही आते हैं। महात्मा गांधी भी सत्ता में बैठकर धन कमाने को पाप मानते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरे विश्व में देश की इज्जत बढ़ी है।

उल्लेखनीय है कि छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है। इस चरण में जदयू के प्रत्याशी वाल्मीकिनगर, शिवहर, गोपालगंज और सीवान लोकसभा क्षेत्र से हैं। शिवहर लोकसभा सीट इस बार के चुनाव में सीट शेयरिंग के तहत जदयू को मिली है। यह सीट पिछले कई आम चुनाव से भाजपा के पास रही है। रमा देवी यहां से जीतती रही हैं।

वहीं, जदयू ने शिवहर से लवली आनंद को अपना प्रत्याशी बनाया है। चुनाव के ठीक पहले वह जदयू में शामिल हुईं थीं। वहीं, आखिरी यानी सातवें चरण के मतदान में जदयू के पास केवल दो सीटें हैं। एक सीट नालंदा है। नालंदा सीट पर पिछले कई आम चुनावों से लगातार जदयू को सफलता मिलती रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह जिले वाली इस सीट से जदयू ने पुन: कौशलेंद्र कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में भी कौशलेंद्र कुमार जदयू के प्रत्याशी थे। आखिरी चरण मे जदयू के पास जो दूसरी सीट है वह जहानाबाद है। वर्ष 2019 के आम चुनाव में जदयू ने यहां से चंदेश्वर चंद्रवंशी को अपना प्रत्याशी बनाया था।

वह बड़ी मुश्किल से दो हजार से भी कम मतों से चुनाव जीते। इस बार भी जदयू ने चंदेश्वर चंद्रवंशी को ही अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में जदयू के पास अपनी सीट को बचाए रखने की चुनौती है। यही कारण है कि जदयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024बिहार लोकसभा चुनाव २०२४नीतीश कुमारलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें