Bihar Lok Sabha Elections 2024: किस दिन किसके घर मटन पार्टी होगी, लोग तय करेंगे खाने-खिलाने का मेनू, एक जून को इंडिया गठबंधन की बैठक पर चिराग पासवान का तंज

By एस पी सिन्हा | Updated: May 30, 2024 15:46 IST2024-05-30T15:45:06+5:302024-05-30T15:46:24+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024: हेलिकॉप्टर में मछली कैसे दिखाई जाती है, इन लोगों के पास काम क्या है यहीं काम तो रह गया है खाना खिलाना।

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Chirag Paswan taunt meeting India Alliance June 1 kis din kiske ghar matan party hogi log tay karenge khane khinale ka menu | Bihar Lok Sabha Elections 2024: किस दिन किसके घर मटन पार्टी होगी, लोग तय करेंगे खाने-खिलाने का मेनू, एक जून को इंडिया गठबंधन की बैठक पर चिराग पासवान का तंज

file photo

Highlights4 के बाद ये लोग सरकार बनाने की चिंता से मुक्त हो जाएंगे। ना सरकार बनानी है  और ना देश चलानी है। प्रधानमंत्री तीसरी बार पीएम बनने की तैयारी कर रहे होंगे।

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के दिन एक जून को इंडी गठबंधन के नेता दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर बैठक करने वाले हैं। जिसको लेकर सियासत गरमाई हुई है। वहीं इस मामले में लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि एक जून को बैठक बुलाए हैं तो बैठक में डिसाइड करेंगे कि किस दिन किसके घर मटन पार्टी होगी। इंडी अलाइंस के लोगों को इसी बात की चिंता होगी ना। आपने हमको खिला दिया, हमने आपको नहीं खिलाया, आप कैसे बनाते हैं इसकी रेसिपी शेयर कर लिजिए। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर में मछली कैसे दिखाई जाती है, इन लोगों के पास काम क्या है यहीं काम तो रह गया है खाना खिलाना।

चिराग ने कहा कि ऐसे में एक जून को बैठकर ये लोग यही डिसाइड करेंगे कि 4 तारीख के बाद किस- किस के यहां कौन कौन भोज पर जाएगा, क्योंकि 4 के बाद ये लोग सरकार बनाने की चिंता से मुक्त हो जाएंगे। ना सरकार बनानी है  और ना देश चलानी है। उधर, प्रधानमंत्री तीसरी बार पीएम बनने की तैयारी कर रहे होंगे।

ऐसे में इनके पास फुर्सत के पल हैं, कैसे इस फुर्सत के पल को बिताएंगे इसकी तैयारी करेंगे। वहीं विपक्ष के द्वारा लगातार अग्निवीर योजना को खत्म करने के लिए दिए जा रहे वादे को लेकर उन्होंने कहा कि ये लोग वहीं हैं जो सनातन को बीमारी बताते हैं। शक्ति को खत्म करने की बात करते हैं। ये लोग सभी योजनाओं को बंद करने की तैयारी कर रहे हैं।

इनकी सरकार वैसे तो बनने वाली नहीं है, लेकिन अगर बन जाए तो ये लोग किसानों की मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज सब बंद कर देंगे। यह वही लोग है जो गरीबी हटाओ को नारा देते हैं, इनकी 3 पुश्तें बीत गई, लेकिन गरीबी नहीं हटा सके। ये लोग सभी योजनाओं को खत्म कर विरासत कर लगाने की तैयारी में हैं ताकि जनता की 55 प्रतिशत संपत्ति इनके खाते में आ जाए।

English summary :
Bihar Lok Sabha Elections 2024 Chirag Paswan taunt meeting India Alliance June 1 kis din kiske ghar matan party hogi log tay karenge khane khinale ka menu


Web Title: Bihar Lok Sabha Elections 2024 Chirag Paswan taunt meeting India Alliance June 1 kis din kiske ghar matan party hogi log tay karenge khane khinale ka menu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे