लाइव न्यूज़ :

बिहार विधान मंडल का मॉनसून सत्र हंगामे के साथ शुरू, अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी, अनुपूरक बजट भी हुआ पेश

By एस पी सिन्हा | Updated: June 24, 2022 15:30 IST

बिहार विधान मंडल का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. पहले दिन मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट रखा गया. इसके बाद कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई.

Open in App
ठळक मुद्देसत्र के पहले दिन अग्निपथ योजना के मुद्दे पर विपक्ष के द्वारा जोरदार हंगामा किया गया.विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के समझाने पर आगे बढ़ सकी कार्यवाही.तार किशोर प्रसाद की गैरमौजूदगी में प्रभारी वित्त मंत्री के तौर पर मंत्री मंगल पांडे ने पेश किया अनुपूरक बजट.

पटना: बिहार विधान मंडल का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. सत्र के आज पहले दिन अग्निपथ योजना के मुद्दे पर विपक्ष के द्वारा जोरदार हंगामा किया गया. पूर्वाह्न 11:00 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सदन में सबसे पहले अग्निपथ योजना के खिलाफ वामपंथी दलों के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. 

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का प्रारंभिक संबोधन शुरू हो पाया. उन्होंने सत्र की शुरुआत में विधानसभा के इतिहास और मौजूदा क्रियाकलापों की चर्चा की. 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार सदन में उत्कृष्ट विधायक चुनने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसलिए सभी को इसमें सुझाव देना चाहिए. अध्यक्ष के संबोधन के बाद अभ्यासी सदस्यों के नाम की घोषणा की गई और कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया गया. इसके बाद सदन पटल पर राज्यपाल द्वारा स्वीकृत विधेयकों को रखा गया. 

सदन में मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट भी रखा गया. तत्पश्चात शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई. उधर, उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद की गैरमौजूदगी में प्रभारी वित्त मंत्री के तौर पर मंत्री मंगल पांडे ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया. 

तार किशोर प्रसाद एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में शामिल होने के लिए दिल्ली गये हुए हैं. प्रभारी वित्त मंत्री ने बिहार विधान मंडल में वित्त वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक से संबंधित प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को रखा. इसके तहत प्रस्तावित 43,775.2315 करोड़ की राशि में से वार्षिक योजना मद में 25,765.9789 करोड़ रुपये, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 17,954.7428 करोड़ रुपये और केन्द्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 54.5098 करोड़ रुपये दिये गए हैं. 

मौजूदा सत्र में 27 और 28 जून को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे. जबकि 29 जून को अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा. 30 जून को गैर सरकारी संकल्प पेश किये जाएंगे.

टॅग्स :बिहार समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBihar: JDU नेता के भाई, भाभी समेत भतीजी की मौत, आवास में मिला शव, पूर्णिया में मची सनसनी

क्राइम अलर्टPatna: देवर की चाह में भाभी बनी कातिल, देवरानी के मायके जाते ही देवर को उतारा मौत के घाट

क्राइम अलर्टBihar: आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, युवक ने पिता-पुत्री को मारी गोली; फिर खुद को किया शूट

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक

क्राइम अलर्टबिहार में 'खाकी' ही नहीं सुरक्षित, अपराधियों का निशाना बन रही पुलिस; 3 दिन में दूसरा हमला

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट