लाइव न्यूज़ :

बिहार: लालू के समधी चन्द्रिका राय थामेंगे JDU का दामन, सीएम नीतीश से मिलने के बाद दिया संकेत

By एस पी सिन्हा | Updated: February 14, 2020 06:09 IST

जदयू में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन नीतीश कुमार के विकास मॉडल तारीफ के योग्‍य है. उनका विकास मॉडल काफी अच्‍छा है. बिहार का काफी विकास हुआ है.

Open in App
ठळक मुद्देराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय जदयू में शामिल होने की तैयारी में जुट गये हैं.उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद बिहार के सियासी गलियारे में चंद्रिका राय के जदयू में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय जदयू में शामिल होने की तैयारी में जुट गये हैं. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद बिहार के सियासी गलियारे में चंद्रिका राय के जदयू में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है. चंद्रिका राय ने भी जदयू में जाने के संकेत दे दिए हैं. वर्तमान में चंद्रिका राय सारण जिले के परसा से राजद के विधायक हैं. वे 2015 में राजद के टिकट पर चुने गए थे. 

यहां उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के द्वारा अपनी पत्नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक लेने की जिद पर अड़े होने को लेकर लालू फैमिली से चन्द्रिका राय का विवाद चल रहा है. इसके चलते ही राजद के सदस्‍यता अभियान में भी चंद्रिका राय शामिल नहीं हुए थे.

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद इस बाबत लालू के समधी व तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने कहा कि राजद और लालू परिवार ने उनके साथ अच्छा सलूक नहीं किया है. राजद अब अच्छी पार्टी नहीं रही. हालांकि, जदयू में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन नीतीश कुमार के विकास मॉडल तारीफ के योग्‍य है. उनका विकास मॉडल काफी अच्‍छा है. बिहार का काफी विकास हुआ है.

उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में वह राजद छोड़ जदयू के तरफ रुख कर लेंगे. आगे जब उनसे पूछा गया कि सियासी गलियारें में इस बात की चर्चा है कि आपकी बात कई महीनों से जदयू से चल रही है तो इस पर उन्होंने कहा कि चर्चा है तो इससे में इंकार नहीं कर रहा हूं. जदयू के नाम पर चंद्रिका राय ने साफ कहा है कि नीतीश कुमार में उनकी पूरी आस्था है. हालांकि उनसे जब पूछा गया कि भाजपा में क्यों नहीं गये तो इस सवाल को उन्होंने टाल दिया. 

चन्द्रिका राय ने राजद को लेकर कहा कि राजद में काफी असंतोष है. मेरी जानकारी में ही काफी लोग है जो पार्टी से नाराज है. कई लोग मेरी सम्पर्क में भी हैं. जब चंद्रिका राय से यह सवाल किया गया कि आप अकेले जदयू ज्वाइन करेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वह समय बताएगा. वहीं बेटी ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है. लेकिन अगर उसकी इक्षा और लोगों की इक्षा होगी तो मेरी इक्षा की क्या बात है? चुनाव लड़ने की इक्षा ऐश्वर्या व जनता के इक्षा पर निर्भर करता है. वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस सीट से लड़ते आये हैं वही सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

इस दौरान इशारों- इशारों में उन्होंने तेजप्रताप पर भी निशाना साधा. चंद्रिका राय ने कहा कि पार्टी में काफी असंतोष है. जिसका कई कारण है. कई ऐसे लोग आज भी पार्टी में हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव में खुलकर पार्टी के लोगों का विरोध करना शुरू किया. आगे उन्होंने तेजप्रताप का नाम नहीं लेते हुए कहा कि तेजस्वी को इतना तक कहा गया कि वह दो रैली में ही लथर जाते हैं. इसके वाबजूद भी पार्टी विरोधी काम करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यहां उल्लेखनी है कि पिछले दिनों राजद के सदस्‍यता अभियान से भी चंद्रिका राय ने खुद को किनारा कर लिया था. दरअसल विधायक के नाते 1200 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्‍य था. साथ ही राजद ने लोकसभा और विधानसभा के पराजित उम्मीदवारों को भी 1200 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया था. लेकिन, उन्‍होंने इससे खुद को किनारा कर लिया था. इसके बाद ऐश्‍वर्या राय के साथ राबड़ी देवी के हुए विवाद ने सारी उम्‍मीदों को तोड़ कर रख दिया. इसके बाद से चर्चा तेज हो गई थी कि जल्‍द ही चंद्रिका राय राजद का दामन छोड़ जदयू में शामिल हो सकते हैं.

दोनों परिवारों के बीच तेजप्रताप यादव व उनकी पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय को लेकर काफी खटास है. तेजप्रताप अपनी पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक लेने पर अड़े हुए हैं. पटना के सिविल कोर्ट में केस भी चल रहा है. शादी के छह माह बाद ही तेजप्रताप ने तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दे दिया था. ऐश्‍वर्या राय अभी अपने पिता के घर पर रह रही हैं. पिछले दिनों राबड़ी देवी आवास में जबर्दस्‍त विवाद हुआ था. तब ऐश्‍वर्या ने राबड़ी देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. तब से ऐश्‍वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के घर पर रह रही हैं. इसके बाद राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या का सामान अपने घर से निकलवाकर चन्द्रिका राय के घर भिजवा दिया था, जिसे चन्द्रिका राय ने लेने से इंकार कर दिया था. इसके बाद हुए विवाद के कारन वह सारा सामान थाने में पड़ा हुआ है.

टॅग्स :बिहारजेडीयूआरजेडीलालू प्रसाद यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण