बिहार के कैमूर में दर्दनाक हादसा, दो ट्रकों में भिड़ंत से एक ट्रक में लगी आग, जिंदा जले ड्राइवर और खलासी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 11, 2022 18:03 IST2022-02-11T18:02:59+5:302022-02-11T18:03:42+5:30

बिहार में कैमूर जिले के कुंदरा थाना क्षेत्र में पुसौली बाजार के पास ये घटना हुई है. पुलिस मृतकों की पहचान अभी नहीं कर सकी है. ट्रक में कोयला भरा हुआ था

Bihar Kaimur two truck collided, driver and helper dies of burning | बिहार के कैमूर में दर्दनाक हादसा, दो ट्रकों में भिड़ंत से एक ट्रक में लगी आग, जिंदा जले ड्राइवर और खलासी

बिहार के कैमूर में दो ट्रकों में भिड़ंत (फाइल फोटो)

कैमूर: बिहार में कैमूर जिले के कुंदरा थाना क्षेत्र में पुसौली बाजार के समीप दो ट्रकों की आपस में जोरदार टक्कर होने से केबिन में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर और खलासी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और वे दोनों जिंदा जल गये और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. फिलहाल मृतक चालक और खलासी की पहचान नहीं हो पाई है. 

बताया जा रहा है कि कोयला लदे ट्रक में आग उसके बालू लदे ट्रक से टकरा जाने की वजह से लगी. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस और दमकल टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ड्राइवर और खलासी की मौत हो चुकी थी.

कैमूर: एनएच 19 पर तड़के 4.15 बजे हुई घटना

इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 4:15 बजे दोनों ट्रक एनएच 19 पर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे. इसी बीच पुसौली बाजार से थोड़ी दूर पहले हाईवे पर आगे जा रहे बालू लदे ट्रक का टायर फट गया, जिसके चलते वह अचानक रुक गया. इसके चलते उसके पीछे आ रहा कोयला लदा ट्रक उससे टकरा गया.

टक्कर की वजह से कोयला लदे ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें अचानक से आग लग गई. आग पर काबू पाने के बाद कोयला लदे ट्रक के केबिन के अंदर आग में बुरी तरह से झुलसे हुए दो शव मिले, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे उस ट्रक के चालक व खलासी रहे होंगे.

थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी पहचान की कोशिश में जुटी है. इस बीच हाईवे पर जले हुए ट्रक को हटाकर सुरक्षित जगह पर लगा दिया गया है. एनएचएआई के पेट्रोलिंग ऑफिसर कामेश्वर राम ने बताया कि हाइड्रा क्रेन की मदद से जले हुए कोयला लदे ट्रक व बालू लदे ट्रक को हाईवे पर से हटाया गया.

Web Title: Bihar Kaimur two truck collided, driver and helper dies of burning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे