लाइव न्यूज़ :

Bihar JDU-RJD: सीएम नीतीश जिला-जिला मुंह चमकाने के लिए घूमते?, तेजस्वी यादव बोले- राज्य में कितने बेरोजगार हैं पता नहीं?

By एस पी सिन्हा | Updated: December 20, 2024 15:46 IST

Bihar JDU-RJD: तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार यात्रा पर हमला बोला।

Open in App
ठळक मुद्देकई यात्राएं निकालने के बाद भी वे वास्तविकता को जान और समझ नहीं पाए। बिहार के हर दूसरे घर से लोग काम की तलाश में दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर क्यों हैं? हर साल बिहार में बाढ़ या सुखाड़ की वजह से परेशानी होती है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 23 दिसंबर से प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जिला-जिला मुंह चमकाने के लिए घूमते हैं। उन्होंने पहले भी कई यात्राएं की हैं, लेकिन फिर भी उन्हें यह नहीं पता चल पाया कि राज्य में कितने बेरोजगार हैं? तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर एक के बाद एक 13 सवाल दागते हुए कहा कि नीतीश को यात्रा पर निकलने से पहले बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि 20 साल में कई यात्राएं निकालने के बाद भी वे वास्तविकता को जान और समझ नहीं पाए। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार यात्रा पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 225 करोड़ रुपये खर्च कर यात्रा पर निकल रहे हैं। इससे पहले उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए। नीतीश बताएं कि 20 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम क्यों है? पांच हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों के पास खुद का भवन नहीं है। मानव विकास सूचकांक और सतत विकास सूचकांक में बिहार अन्य राज्यों से पिछड़ा हुआ है।

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार बिहार की यात्रा करते हैं। इसके बावजूद उन्हें नहीं पता चलता कि सदर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और अनुमंडलीय अस्पतालों की हालत इतनी बदतर क्यों है? उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के थानों एवं सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी और अफसरशाही चरम पर है। बिहार की चीनी मिलें बंद हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश को इतनी यात्रा करने के बाद भी यह पता नहीं चल पाया कि बिहार के हर दूसरे घर से लोग काम की तलाश में दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर क्यों हैं? हर साल बिहार में बाढ़ या सुखाड़ की वजह से परेशानी होती है। तेजस्वी ने दावा किया कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद इतनी गंभीर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के जारी धरने को मिला तेजस्वी का समर्थन

बिहार की राजधानी पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर 13 दिसंबर को आयोजित हुई बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द किए जाने के बाद आक्रोशित अभ्यर्थी लगातार हंगामा कर रहे हैं। गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी बैठे हुए हैं। अब इनलोगों को नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का साथ मिला है। तेजस्वी यादव ने धरना पर बैठे हुए अभ्यर्थियों ने वीडिओ कॉल के माध्यम से बातचीत की है।

इस दौरान उन्होंने इस धरना प्रदर्शन में खुद के शामिल होने की बात कहते हुए कहा है कि जो लड़ेगा वहीं जीतेगा। इसलिए घबराना नहीं है। उन्होंने कहा कि डटकर समस्या का समाना करना है। अगर हम अपनी ताकत बनाए रखेंगे तो कोई भी हमारा कुछ भी नहीं कर सकता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के बापू एग्जाम सेंटर में जो 70वीं बीपीएससी एकीकृत पीटी परीक्षा का आयोजन करवाया गया था।

इसको लेकर वहां आउटसोर्सिंग पर इंजीविलेटर बहाल करवाए गए थे, वह गलत है। यह नहीं होना चाहिए था। इसको लेकर हम आपके साथ हैं। इसके बाद आंदोलकारी छात्रों ने कहा कि सर आप कल यहां आइए। आपके आने से हमें ताकत मिलेगी। आप हमारी ऊर्जा बनेंगे। यह सरकार युवाओं के लिए कुछ भी नहीं कर रही है।

यह नैतिकता के स्तर पर गिरी हुई सरकार है। यदि यहीं हाल रहा तो आगामी चुनाव में इस सरकार का गिरना तय माना जायेगा। इसके अलावा तेजस्वी में आंदोलकारी छात्रों से सवाल किया कि आप लोग यह बताएं कि बापू परीक्षा सेंटर की जो परीक्षा रद्द किए गए थे उसका नया डेट जारी कर दिया गया है क्या? इसके बाद छात्रों ने कहा कि जी उसका डेट जारी कर दिया गया है।

यह परीक्षा 4 जनवरी को होगा। तो तेजस्वी ने कहा कि इससे पहले हम आपके पास आएंगे। इधर, आंदोलकारी छात्र - छात्राएं तेजस्वी यादव ने यह कहती रही कि आप आज सुबह किसी भी समय यहां आएं। इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि आज आना संभव तो नहीं हैं। क्योंकि वह दूसरे जगह फंस गए हैं।

लेकिन हम कोशिश यही करेंगे कि धरने में जो हमारी बहनें हैं उनको जो असुविधा हो रही है, उसको लेकर हम काम करेंगे। उनको सुविधा दिलवाने का काम करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि जो लड़ेगा वहीं जीतेगा। जब हम थे 17 महीने सरकार में तो इसी बीपीएससी से हमने रोजगार दिलवाने का काम करवाया था। हम हमेशा युवाओं के साथ है और उसके साथ रहेंगे। बता दें कि पूरे प्रदेश में इस परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी है।

टॅग्स :तेजस्वी यादवनीतीश कुमारबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो