बिहार जदयू में तकरारः आरसीपी बनाम ललन सिंह की तस्वीर आई सामने, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही पार्टी में गुटबाजी तेज

By एस पी सिन्हा | Updated: August 8, 2021 19:50 IST2021-08-08T19:49:36+5:302021-08-08T19:50:41+5:30

पोस्टर के लगने के साथ ही ललन सिंह और आरसीपी सिंह के समर्थक अपने-अपने नेताओं के लिए जिस तरीके से सामने आए हैं, उसके बाद जदयू में वर्चस्व की लड़ाई तेज होनी तय मानी जा रही है.

Bihar JDU RCP vs Lalan Singh's picture party soon became national president cm nitish kumar | बिहार जदयू में तकरारः आरसीपी बनाम ललन सिंह की तस्वीर आई सामने, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही पार्टी में गुटबाजी तेज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और अन्य नेताओं की तस्वीर तो है.

Highlightsआरसीपी सिंह के स्वागत के लिए जदयू कार्यालय पर जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें ललन सिंह की तस्वीर नहीं है.  युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा की तरफ से पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ा बैनर लगाया गया है. ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर गायब है. अब इसे लेकर राजनीति गर्मा गई है.

पटनाः बिहार की राजनीति में एक बार फिर से पोस्टर की राजनीति गर्माने लगी है. जदयू के तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें जदयू के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की फोटो गायब हो गई है.

 

इस पोस्टर के लगने के साथ ही ललन सिंह और आरसीपी सिंह के समर्थक अपने-अपने नेताओं के लिए जिस तरीके से सामने आए हैं, उसके बाद जदयू में वर्चस्व की लड़ाई तेज होनी तय मानी जा रही है. खास बात यह है कि आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए जदयू कार्यालय पर जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें ललन सिंह की तस्वीर नहीं है. 

बताया जाता है कि युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा की तरफ से पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ा बैनर लगाया गया है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और अन्य नेताओं की तस्वीर तो है. लेकिन ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर गायब है. अब इसे लेकर राजनीति गर्मा गई है.

अब इसको लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भारी गुस्से में हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा है कि पोस्टर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर नहीं रहना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. जिन नेताओं ने पोस्टर लगाया है. उन नेताओं से इस बारे में कारण पूछा जाएगा और कार्रवाई भी होगी. यह सीधे तौर पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन है.

ऐसे में इन नेताओं पर कार्यवाही की जाएगी. हालांकि, अब अभय कुशवाहा ने इसे भूल मानते हुए पोस्टर को बदलवाने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह 16 अगस्त को पहली बार पटना पहुंचेंगे. आरसीपी सिंह के पटना पहुंचने पर उनके स्वागत की तैयारी समर्थक उसी तरह कर रहे हैं, जैसा दो-तीन दिन पहले ललन सिंह के पटना आने पर हुआ था.

जदयू कार्यालय के बाहर आरसीपी सिंह के स्वागत वाले पोस्टर और बैनर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर गायब हो गई है. ललन सिंह जब पटना पहुंचे थे तो उनके समर्थकों और पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त स्वागत किया था. पटना में जदयू का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला था.

लेकिन इस मौके पर आरसीपी सिंह के करीबी माने जाने वाले नेताओं ने सामने आकर बहुत गर्मजोशी नहीं दिखाई थी. अब जदयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पटना आने वाले हैं. ऐसे में पटना एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक उनके भव्य स्वागत की तैयारी आरसीपी समर्थकों ने शुरू कर दी है.

जदयू अति पिछडा प्रकोष्ठ समेत अन्य प्रकोष्ठों के नेताओं ने आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए ठीक उसी तरह का इंतजाम करने की रणनीति बनाई है, जैसा कि ललन सिंह का हुआ था. मकसद साफ है कि आरसीपी सिंह कहीं से भी ललन सिंह से कम ना नजर आएं.

Web Title: Bihar JDU RCP vs Lalan Singh's picture party soon became national president cm nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे