बिहार: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर जदयू हुई सख्त, कहा- 'उन्हें बताना चाहिए था, क्यों शामिल हुए संसद के उद्घाटन में'

By एस पी सिन्हा | Published: May 31, 2023 03:13 PM2023-05-31T15:13:27+5:302023-05-31T15:15:19+5:30

जदयू प्रमुख ललन सिंह ने पीएम मोदी द्वारा नये संसद भवन के उद्धाटन में शामिल होने पर राज्यसभा के उपसभापति और पार्टी सांसद हरिवंश के आचरण को अनैतिक बताया है।

Bihar: JDU became strict on Harivansh, Deputy Chairman of Rajya Sabha, said- 'He should have told why he attended the inauguration of Parliament' | बिहार: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर जदयू हुई सख्त, कहा- 'उन्हें बताना चाहिए था, क्यों शामिल हुए संसद के उद्घाटन में'

बिहार: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर जदयू हुई सख्त, कहा- 'उन्हें बताना चाहिए था, क्यों शामिल हुए संसद के उद्घाटन में'

Highlightsराज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर नाराज हुई जदयूजदयू चाहता है कि खुद इस पर हरिवंश बताएं कि वे उद्घाटन समारोह में क्यों शामिल हुए थेजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी इस मसले को लेकर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है

पटना: जदयू सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर पार्टी बेहद नाराज है। जदयू इस बात को लेकर नाराज है कि हरिवंश कैसे उस समारोह में शामिल हुए? जदयू चाहता है कि खुद इस पर हरिवंश बताएं कि वे उद्घाटन समारोह में क्यों शामिल हुए थे? इसी कड़ी में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी खुलकर अपनी नाराजगी की है।

पार्टी प्रमुख ललन सिंह ने पीएम मोदी  हरिवंश के समारोह में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हरिवंश को अपना पक्ष बताना चाहिए कि वे क्यों शामिल हुए? जहां तक नैतिकता का प्रश्न है तो जदयू सांसद के नाते हरिवंश की भूमिका पूरी तरह अनैतिक है। मुझे लग रहा है कि उन्होंने अपने नैतिक विवेक को कूड़ेदान में डाल दिया है। हरिवंश की भूमिका हैरान करने वाली है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों और इतिहास बदलने की कोशिश का जदयू सहित कई पार्टियां विरोध कर रही हैं। इसी विरोध की वजह से संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया था, बावजूद इसके उस समारोह में हरिवंश की सक्रिय भूमिका हम सबको हैरान करती है।

Web Title: Bihar: JDU became strict on Harivansh, Deputy Chairman of Rajya Sabha, said- 'He should have told why he attended the inauguration of Parliament'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे