Bihar IPS: जितेंद्र सिंह गंगवार की जगह कुंदन कृष्णन होंगे एडीजी पुलिस मुख्यालय?, 7 अधिकारियों का तबादला
By एस पी सिन्हा | Updated: December 3, 2024 15:02 IST2024-12-03T15:01:34+5:302024-12-03T15:02:24+5:30
Bihar IPS: 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी शालीन को पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता के पद पर तैनात किया गया है।

सांकेतिक फोटो
पटनाः बिहार में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। वहीं तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को एडीजी मुख्यालय बनाया गया है। जबकि आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार को एडीजी पुलिस मुख्यालय के पद से मुक्त कर दिए गए हैं। गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय बनाया गया है। वहीं पंकज दराद को अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था के पद पर भेजा गया है। वहीं, संजय सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक को ट्रेनिंग पर भेजा गया है।
2001 बैच के आईपीएस अधिकारी शालीन को पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता के पद पर तैनात किया गया है। जबकि विवेक कुमार को पुलिस उप- महानिरीक्षक, भागलपुर और भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद को बिहार एटीएस का पुलिस उप-महानिरीक्षक बनाया गया है।
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन 3 सालों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। वह सीआईएसएफ में एडीजी के पद पर अपना योगदान दे रहे थे। आईपीएस कुंदन कृष्णन बिहार के कड़क अफसर के रूप में जाने जाते हैं। पटना समेत अन्य जिलों में एसपी रहते हुए कुंदन कृष्णन ने अपराधियों को खूब सबक सिखाया था। उनकी गिनती बिहार के चर्चित व तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है।