लाइव न्यूज़ :

बिहार: आईएमए ने एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह के निलंबन पर खड़े किये सवाल, दी आंदोलन की चेतावनी

By एस पी सिन्हा | Updated: October 15, 2022 19:07 IST

स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा नालंदा मेडिकल कॉलेज से अधीक्षक डॉ विनोद कुमार को निलंबित किये जाने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने कड़ा प्रतिरोध दर्ज कराया है।

Open in App
ठळक मुद्देआईएमए ने एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह के निलंबन पर खोला मोर्चामुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर डॉ विनोद कुमार सिंह का निलंबन वापस लेने की मांग कीआईएमए ने कहा कि बगैर स्पष्टीकरण डॉ विनोद कुमार सिंह का निलंबन पूरी तरह से अनुचित है

पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह के निलंबन के खिलाफ आईएमए ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को औचक निरीक्षण के बाद निलंबित कर दिया था।

अब इस मामले में डॉक्टरों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बिहार इकाई ने तगड़ा विरोध दर्ज कराया है। बिहार आईएमए ने बगैर स्पष्टीकरण के डॉ विनोद कुमार सिंह के निलंबन पर सख्त एतराज जताया है। अधीक्षक के निलंबन पर राष्ट्रीय आईएमए और बिहार आईएमए ने सवाल खड़े किए हैं।

आईएमए ने शनिवार को आपात बैठक का आयोजन किया। बैठक में डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा कि अगर सरकार निलंबन पर रोक नहीं लगाती है तो सख्त कदम भी उठाया जा सकता है।

आईएमए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर डॉ विनोद कुमार का निलंबन वापस नहीं हुआ तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। शनिवार को आईएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ डीएस सिंह व अन्य डॉक्टरों ने आईएमए भवन में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डॉ विनोद सिंह को न्याय दिलाने की मांग की।

डॉक्टरों ने कहा कि चिकित्सकों को प्रताड़ित किए जाने पर गंभीर परिणाम होंगे। डॉ सिंह ने मेडिकल कॉलेज में कोरोना काल से बेहतर कार्य किया है। वहीं, आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपने फैसले को रद्द नहीं किया तो निलंबन के खिलाफ मेडिकल एसोसिएशन कानूनी सहारा लेगा।

वहीं, अपने निलंबन के फैसले पर एनएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उन पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए हटाया जाना अन्याय है। उन्होंने कहा कि उन्हें अधीक्षक पद की कोई लालसा नहीं है लेकिन अब जिस तरह से उन्हें हटाया गया है वह गलत, अनुचित और पूर्णतः असंवैधानिक है।

मालूम हो कि पटना में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अगर डॉक्टर हड़ताल पर जाते हैं तो पटना सहित पूरे बिहार के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है। डॉक्टरों की चेतावनी पर राज्य सरकार परेशानी में फंस गयी है। हालांकि हड़ताल को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है।

टॅग्स :तेजस्वी यादवनीतीश कुमारIndian Medical Association
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें