बिहार के भोजपुर में भीषण सड़क हादसा, चार बैंड-बाजे वालों की मौके पर मौत, 9 घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: May 27, 2021 13:58 IST2021-05-27T13:56:12+5:302021-05-27T13:58:41+5:30

बिहार के भोजपुर जिले में ये घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार वैन ने सड़क के किनारे खड़ ट्रक में टक्कर मार दी। 9 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Bihar horrific road accident in Bhojpur four people dies on spot | बिहार के भोजपुर में भीषण सड़क हादसा, चार बैंड-बाजे वालों की मौके पर मौत, 9 घायल

बिहार के भोजपुर जिले में सड़क हादसा (फाइल फोटो)

Highlightsभोजपुर जिले के चरपोखरी थाना के तहत महावीरगंज के पास हुई घटनाबारात में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे बैंड-बाजे वाले सड़क हादसे का शिकार

पटना: बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना अंतर्गत महावीरगंज के पास गुरुवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने सड़क किनारे खडे ट्रक में जबर्दस्त टक्कर मार दी. 

प्रप्त जानकारी के अनुसार पिकअप पर सवार सभी लोग चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर गांव से बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. यह सभी बैंड बाजा वाले थे, जो बारात निपटा कर वापस लौट रहे थे. 

इस दौरान अनियंत्रित होकर वाहन खडे ट्रक में टकरा गया, जिससे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 9 लोग बुरी तरह से घायल हैं. 

इनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. 

इस हादसे में पिकअप वैन के चालक की गलती मानी जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग जग गये और वहां पहुंचे. पुलिस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Web Title: Bihar horrific road accident in Bhojpur four people dies on spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे