बिहार में होली की मस्ती, गाया जा रहा- '1200 में फूल मिले और 600 में हाफ हो...जोगिरा सा रा रा रा...'

By एस पी सिन्हा | Published: March 18, 2022 02:41 PM2022-03-18T14:41:51+5:302022-03-18T14:45:21+5:30

बिहार में भी होली की धूम है। शराबबंदी के बीच इस पर लेकर खूब तंज भी कसे जा रहे हैं। आरजेडी ने भी शराबबंदी को लेकर फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

Bihar Holi celebration amid liquor ban, Lalu Yadav mocks Nitish Kumar govt | बिहार में होली की मस्ती, गाया जा रहा- '1200 में फूल मिले और 600 में हाफ हो...जोगिरा सा रा रा रा...'

बिहार में होली की मस्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: रंगों के त्योहार होली के मौके पर सभी जगहों पर रंगोत्सव की धूम मची है. होली के त्योहार के मौके पर सभी लोग लोग रंगों से सराबोर हो रहे हैं. हालांकि बिहार में शराबबंदी के कारण कई लोगों पर रंग निखर नही पा रहा है. ऐसे में इस होली के मौके पर लोग गा रहे हैं, ‘अरे कहत सबलोग दारू भइल साफ हो... लेकिन 1200 में फूल मिले... और 600 में हाफ हो...’ जोगिरा सा रा रा रा....बुरा ना मानो होली है...’ 

इस प्रकार के विभिन्न तरह के जोगिरा गायन के साथ गांवों की चौपाल में शराबबंदी के गानों की धूम मची है. मौका होली का है तो राजद की महिला विधायक संगीता कुमारी ने भी अपने गाने से धमाल मचा दिया. उन्होंने राग छेड़ा "गोरिया कर के सिंगार, अंगना में पीसे ली हरदिया.. गाया." 

इसी तहर से वायरल एक वीडियो में होली के पूरी मस्ती के साथ ‘1200 में फूल मिले...600 में हाफ हो...’ सा रा रा रा....बुरा ना मानो होली है...’ गाते सुने जा रहे हैं. कहा तो जा रहा है कि इसको रविन्द्र कुमार अकेला ने गाया है. यह गाना खूब पसंद किया जा रहा है. यहां बता दें कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए हाल में ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है. 

इस बीच जेल में बंद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने होली का संदेश भी कुछ अलग ही अंदाज में जारी किया है. अपने संदेश के जरिये उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है. शराबबंदी के तरफ इशारा करते हुए ट्वीट पर सरकार को निशाना बनाते हुए सारा रा रा संदेश दिया.

राजद ने ट्वीट के जरिये लिखा कि- कितनी आसानी से पल्ला झाड़ रही सरकार, बिहार में आई हर विपदा का चूहा जिम्मेदार, जोगीरा सारा रा रा. बता दें कि राजद ने इस ट्वीट के जरिये सरकार की शराबबंदी पर कटाक्ष किया है. दरअसल पुलिस के द्वारा जब्त शराब की खेप के गायब होने पर यह दलील दी गयी थी कि चूहों ने शराब नष्ट कर दी. इसके बाद पुलिस की किरकिरी हुई थी. 

वहीं, राजद समर्थकों ने लालू प्रसाद यादव की तस्‍वीर को सामने रख होली खेली. उनकी तस्‍वीर पर ही गुलाल लगाया. इस दौरान उनके कुर्ता फाड़ होली खेलकर जश्‍न मनाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालूजी की होली यादगार रहती थी. आज भले वे जेल में हैं. लेकिन यहां के हर कार्यकर्ता में लालूजी बसते हैं.

Web Title: Bihar Holi celebration amid liquor ban, Lalu Yadav mocks Nitish Kumar govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे