बिहार में भारी बारिशः उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का आवास जलमग्न, तैरता मिला शराब का रैपर, सियासत तेज, विधानसभा परिसर में जलजमाव
By एस पी सिन्हा | Updated: June 26, 2021 18:31 IST2021-06-26T18:28:41+5:302021-06-26T18:31:21+5:30
पटना में भारी बारिश के कारण बिहार विधानसभा परिसर और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया.

वीआइपी इलाकों में अवस्थित सरकारी बंगले में घुटने तक पानी भर गया है. (file photo)
पटनाः बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से पटना के कई इलाकों में भारी जल जमाव हो गया है.
महज कुछ घंटों में शहर में 145 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इससे नाले उफना गए हैं. घरों में पानी घुस गया है. आम लोग के घर तो दूर उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास के अंदर भी पानी भर गया है. बंगले में पानी भर जाने से शराब का रैपर तैरते देखे जाने से सियासत गर्मा गई है. उधर, वीआइपी इलाकों में अवस्थित सरकारी बंगले में घुटने तक पानी भर गया है.
बिहार विधान मंडल व मंत्रियों का आवास जलमग्न
बिहार विधान मंडल व मंत्रियों का आवास जलमग्न हो गया. कई इलाकों में जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आम जनता के अलावा कई मंत्रियों के सरकारी आवास में भी बारिश का पानी जमा हो गया. कई राजनेताओं के आवास में जलजमाव हो गया है. वहीं, मानसून की सबसे तेज बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है.
कहीं मेन होल खुले हैं तो कहीं घुटने तक पानी भर आया है. स्थिति ऐसी है कि उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के आवासीय परिसर में सिर्फ पानी ही दिख रहा है. इन सब के बीच रेणु देवी के सरकारी आवास में 8 पीएम शराब की बोतल का रैपर-डब्बा तैरते हुए दिखा. उप मुख्यमंत्री के आवास में शराब की बोतल का रैपर तैरने का वीडियो सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चा शुरू है.
उप मुख्यमंत्री के आवास में शराब की बोतल कहां से तैर रही है?
चर्चा यह है कि जब बिहार में करीब पांच सालों से शराब बंद तो फिर यह रैपर कहां से तैर रहा है? रैपर की तस्वीर देखने में एकदम नया लग रहा है. वहीं, उप मुख्यमंत्री रेणू देवी के सरकारी आवास में शराब की बोतल का रैपर मिलने पर राजद ने बड़ा हमला बोला है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने पूछा है कि उप मुख्यमंत्री के आवास में शराब की बोतल कहां से तैर रही है? जबकि बिहार में तो शराबबंदी है.
उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री के घर में शराब की बोतल तैर रही है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा. इसबीच, मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिण बिहार में बारिश की तीव्रता थोड़ी अधिक रही. अगले 24 घंटे में उत्तर पूर्व बिहार पर इसका ज्यादा असर देखा जाएगा.
अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश
सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा और किशनगंज में अगले दो दिनों में यानि 26 और 27 को कई जगहों पर वज्रपात व बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में मानसून की सक्रियता में कमी के बावजूद स्थानीय प्रभावों से अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी हुई है.
वातावरण में काफी नमी है और पिछले दिनों तापमान में हुई बढ़ोतरी की वजह से जगह-जगह गरज वाले बादल बने हैं. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति को देखते हुए बिहार में अगले दो से तीन दिन वज्रपात और बारिश की स्थिति बनी रहेगी.