Bihar Heatwave: 24 घंटे में लू लगने से 10 मतदान कर्मियों सहित 14 लोगों की मौत, स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र 8 जून तक बंद, औरंगाबाद में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 31, 2024 21:37 IST2024-05-31T21:36:02+5:302024-05-31T21:37:07+5:30

Bihar Heatwave: अधिकतर मौतें भोजपुर में हुईं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच अधिकारियों की लू लगने से मौत हो गई। रोहतास में तीन चुनाव अधिकारियों की मौत हो गई।

Bihar Heatwave 14 people including 10 polling workers died due garmi imd in 24 hours schools, coaching Anganwadi centers closed till June 8 Aurangabad 44 degrees | Bihar Heatwave: 24 घंटे में लू लगने से 10 मतदान कर्मियों सहित 14 लोगों की मौत, स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र 8 जून तक बंद, औरंगाबाद में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस

file photo

Highlightsकैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए।स्कूल पहले ही बंद हो चुके हैं, तो शिक्षकों को इस भीषण गर्मी में स्कूल आने के लिए क्यों कहा जा रहा है?

Bihar Heatwave: बिहार में पिछले 24 घंटे में लू लगने से 10 मतदान कर्मियों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अधिकतर मौतें भोजपुर में हुईं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच अधिकारियों की लू लगने से मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि रोहतास में तीन चुनाव अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसमें कहा गया है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चार अन्य लोगों की मौत हो गई।

बयान में कहा गया है कि मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है, क्योंकि कई जगहों पर पारा 43 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। शुक्रवार को औरंगाबाद साथ सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीषण गर्मी के कारण सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र 8 जून तक बंद कर दिए गए हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, कुमार ने निर्देश दिया कि राज्य भर में आम लोगों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की जाए। बयान में कहा गया है, "सभी जिलों में जगह-जगह पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

लोगों को लू के लक्षण और बचाव के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। बीमार होने पर सभी को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। लू से प्रभावित लोगों का अस्पताल/मेडिकल कॉलेज में तुरंत इलाज किया जाना चाहिए।" बयान में कहा गया है, "मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए।

गांवों के साथ-साथ शहरों में भी बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए।" बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "जब विपक्ष के दबाव के कारण सरकारी स्कूल पहले ही बंद हो चुके हैं, तो शिक्षकों को इस भीषण गर्मी में स्कूल आने के लिए क्यों कहा जा रहा है?

जब छात्र ही स्कूल नहीं आएंगे, तो शिक्षक क्या करेंगे? इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को छुट्टी दी जानी चाहिए।" बिहार में लोकसभा की 40 सीट के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से आठ सीट पर शनिवार को मतदान होगा।

Web Title: Bihar Heatwave 14 people including 10 polling workers died due garmi imd in 24 hours schools, coaching Anganwadi centers closed till June 8 Aurangabad 44 degrees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे