लोकसभा चुनाव 2024ः 'हम' नहीं लड़ेगी चुनाव, मांझी ने किया ऐलान, जानें पांच सीट पर दावा करने वाले बिहार के पूर्व सीएम क्यों हटे पीछे

By एस पी सिन्हा | Updated: June 12, 2023 20:13 IST2023-06-12T20:08:48+5:302023-06-12T20:13:07+5:30

बिहारः जीतन राम मांझी के बयान से यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि विपक्षी दलों को एकजुट करने निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घर में ही झटका लग सकता है।

bihar ham chief Jitan Ram Manjhi announced We will not contest Lok Sabha elections in 2024 know why former CM who claimed five seats backed down | लोकसभा चुनाव 2024ः 'हम' नहीं लड़ेगी चुनाव, मांझी ने किया ऐलान, जानें पांच सीट पर दावा करने वाले बिहार के पूर्व सीएम क्यों हटे पीछे

23 जून से पहले ही नीतीश कुमार को बड़ा झटका लग सकता है।

Highlights23 जून को पटना में विपक्षी नेताओं का जुटान होना है।महागठबंधन के साथी 'हम' के संरक्षण जीतनराम मांझी को आमंत्रित नहीं किया गया है।23 जून से पहले ही नीतीश कुमार को बड़ा झटका लग सकता है।

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने आज ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव में हम एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। वही 23 जून को आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि हम क्या हैं? हमारे बारे में लोग क्या समझते हैं? इससे कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार हैं, वही जब इसमें कोर्डिनेशन कर रहे हैं तो सब कुछ है। हम रहे या ना रहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि जीतन राम मांझी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए पांच सीट पर दावा कर रहे थे। लेकिन अब मांझी इस मांग से सीधे पीछे हट गए हैं।

उन्होंने साफ- साफ कह दिया कि अब उनकी पार्टी बिहार के एक सीट पर भी चुनाव नहीं लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि हर आदमी को आशावादी होनी चाहिए। बिहार की धरती ऐसी रही है यहां से एक एक इंटरनेशनल घटनाएं घटी है और कामयाबी मिली है। पत्रकारों ने जब पूछा की क्या आप मजाक कर रहे हैं?

मांझी ने कहा की आप जो समझ सकते हैं समझे। मांझी के इस बयान से यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि विपक्षी दलों को एकजुट करने निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घर में ही झटका लग सकता है। 23 जून को पटना में विपक्षी नेताओं का जुटान होना है।

इस बैठक में शामिल होने के लिए महागठबंधन के साथी 'हम' के संरक्षण जीतनराम मांझी को आमंत्रित नहीं किया गया है। इससे मांझी नाराज बताए जा रहे हैं और उन्होंने नाराजगी भी जाहिर कर दी है। पूर्व मांझी मांझी के रुख से ऐसा लग रहा कि 23 जून से पहले ही नीतीश कुमार को बड़ा झटका लग सकता है।

Web Title: bihar ham chief Jitan Ram Manjhi announced We will not contest Lok Sabha elections in 2024 know why former CM who claimed five seats backed down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे