बिहार: विवादित जमीन पर 'हनुमान जी' को लेकर झड़प, पुलिस ने हिरासत में ली मूर्ति

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: October 12, 2019 03:29 PM2019-10-12T15:29:30+5:302019-10-12T16:15:08+5:30

बिहार में हाजीपुर में भक्तों के दो समूहों के बीच झड़प के चलते 'हनुमान जी' को पुलिस हिरासत में जाना पड़ा है। हैरान करने वाला मामला सदर पुलिस थाने के अंतर्गत लगने वाले पानापुर गौरही गांव का है।

Bihar: Groups of devotees clash, Police takes Hanuman Statue in custody! Court order RS 32 lakh Bail Bond | बिहार: विवादित जमीन पर 'हनुमान जी' को लेकर झड़प, पुलिस ने हिरासत में ली मूर्ति

बिहार में दो गुटों में झड़प के बाद हनुमान प्रतिमा को हिरासत में ले गई पुलिस। (Image Courtesy: TOI)

Highlightsबिहार में हाजीपुर में भक्तों के दो समूहों के बीच झड़प के चलते 'हनुमान जी' को पुलिस हिरासत में जाना पड़ा है।गांव में सामान्य जाति के लोगों ने विवादित जगह पर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना करने से आपत्ति जताई। दोनों समूहों के बीच हनुमान प्रतिमा को लेकर बात बिगड़ गई और झड़प हो गई।

बिहार में हाजीपुर में भक्तों के दो समूहों के बीच झड़प के चलते 'हनुमान जी' को पुलिस हिरासत में जाना पड़ा है। हैरान करने वाला मामला वैशाली जिले के सदर पुलिस थाने के अंतर्गत लगने वाले पानापुर गौरही गांव का है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हफ्ते की शुरुआत में गांव की एक विवादित जमीन पर हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित किया गया था। जिन लोगों ने यह काम किया, उन्हें निचली जाति का बताया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, गांव में सामान्य जाति के लोगों ने विवादित जगह पर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना करने से आपत्ति जताई। दोनों समूहों के बीच हनुमान प्रतिमा को लेकर बात बिगड़ गई और झड़प हो गई। पुलिस को इस बारे में जब इत्तला की गई तो हनुमान प्रतिमा को थाने जाना पड़ा। पुलिस आई और हनुमान प्रतिमा को अपनी हिरासत में ले लिया।  

पुलिस के मुताबिक, विवादित जगह गांव के राम जानकी मठ की है। हाजीपुर के एसडीपीओ ने मीडिया से कहा, ''सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, सार्वजनिक जगह पर किसी भी मूर्ति या मंदिर की स्थापना पर प्रतिबंध है, इसलिए यह कार्रवाई की गई और हनुमान प्रतिमा को हिरासत में लिया गया। जब तक कि मामले को लेकर अदालत फैसला नहीं सुनाती है तब तक मूर्ति पुलिस हिरासत में रहेगी।''

ऐसी ही एक घटना भोजपुर जिले की है, जहां करीब 25 साल से हनुमान जी और रामानुज स्वामी की प्रतिमाएं कृष्णगढ़ पुलिस थाने में हिरासत में रखी हुई हैं। 1994 में दोनों ही प्रतिमाओं की चोरी हो गई थी। बाद में मूर्तियां बरामद हो गई थीं। मूर्तियां बरामद होने की जानकारी मिलने पर आरा की अदालत ने 42 लाख रुपये का जमानती बाॉन्ड भरने के लिए आदेश दिया था। पुलिस के एक सिपाही को मूर्ति की नियमित पूजा-पाठ करने के लिए रखा गया है। 

Web Title: Bihar: Groups of devotees clash, Police takes Hanuman Statue in custody! Court order RS 32 lakh Bail Bond

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे