लाइव न्यूज़ :

बिहार सरकारः 7 में से 2 दिन जनता दरबार?, सीएम नीतीश ने पंचायत से लेकर प्रमंडल तक के अधिकारियों को दिया निर्देश, 19 जनवरी से शुरुआत

By एस पी सिन्हा | Updated: January 7, 2026 18:27 IST

Bihar Government: सभी सरकारी कार्यालयों में आम लोग अपनी शिकायतों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी से उनके निर्धारित कार्यस्थल/कार्यालय कक्ष में मिलेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देकार्यदिवस के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को जनता दरबार लगाने का आदेश दिया है।कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स के जरिए पोस्ट कर यह जानकारी दी है।दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर जीवन को और भी आसान बनाना है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम जनता के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत करने का ऐलान किया है। उन्होंने पंचायत से लेकर प्रमंडल तक के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा है कि आप लोग सप्ताह में दो दिन अब जनता दरबार लगाएंगे। उसमें आम लोगों की समस्या सुनेंगे और उसका त्वरित गति से निष्पादन भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने इसको लेकर सप्ताह में यह दो दिन कौन से होंगे यह भी तय कर दिया है। उन्होंने इस जनता दरबार में सप्ताह में कार्य दिवस के पहले दिन और उसके बाद कार्यदिवस के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को जनता दरबार लगाने का आदेश दिया है।

इसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी। कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स के जरिए पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि प्रत्येक सप्ताह के दो कार्यदिवस (सोमवार एवं शुक्रवार) को ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल एवं राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में आम लोग अपनी शिकायतों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी से उनके निर्धारित कार्यस्थल/कार्यालय कक्ष में मिलेंगे।"

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि आप सबको मालूम है कि 20 नवंबर 2025 को राज्य में नई सरकार के गठन के कुछ ही दिनों बाद हम लोगों ने राज्य को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने हेतु सात निश्चय-3 के कार्यक्रमों को लागू किया है। सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ का मुख्य मकसद राज्य के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उनके जीवन को और भी आसान बनाना है। इसे लेकर हमलोग लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं।

कई बार ऐसा देखा गया है कि आम लोग जब अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी कार्यालय पहुंचते हैं तो अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं, जिसके कारण उन्हें असुविधा होती है। इसे देखते हुए अब राज्य के आम जनों को सरकारी कार्यालयों से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े,

इसे लेकर निम्न महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिसके तहत प्रत्येक सप्ताह के दो कार्यदिवस (सोमवार एवं शुक्रवार) को ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल एवं राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में आम लोग अपनी शिकायतों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी से उनके निर्धारित कार्यस्थल/कार्यालय कक्ष में मिलेंगे।

निर्धारित दोनों दिवसों पर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होकर लोगों से सम्मान पूर्वक मिलेंगे और उनकी शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुनकर उसका त्वरित निराकरण करेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों को सम्मान पूर्वक बैठाने एवं मिलने के साथ-साथ उनके लिए जरूरी सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाएगी।

आगंतुकों से प्राप्त शिकायतों की पंजी का संधारण किया जाएगा एवं शिकायतों के सतत अनुश्रवण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। यह व्यवस्था 19 जनवरी 2026 से प्रभावी करने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। इसके लागू होने से आमजनों को काफी सुविधा होगी और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से हो सकेगा।

मुझे पूरा विश्वास है कि यह पहल राज्य के आम नागरिकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी और उनका दैनिक जीवन आसान होगा। इस व्यवस्था के संबंध में यदि आप कोई अन्य विशिष्ट सुझाव देना चाहते हैं तो अपने बहुमूल्य सुझाव 10 जनवरी 2026 तक निम्न में से किसी एक माध्यम से दे सकते हैं।

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसीएम नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र के बीच जदयू में बेटे निशांत कुमार की संभावित भूमिका पर मंथन तेज?, दिल्ली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में फैसला?

ज़रा हटकेDesi Tesla: बिहार के एक आदमी ने 18 दिनों में बनाई 5-सीटर इलेक्ट्रिक जीप, कीमत सिर्फ 1 लाख रुपये, जानें फीचर्स

भारततेजस्वी यादव के साथ रहने से कोई लाभ नहीं?, बिहार में एकला चलो का नारा?, शकील अहमद खान ने कहा- अब अपने रास्ते पर चलने की जरूरत

भारतबिहार में बुर्का और नकाब पहनकर दुकानों में आने पर प्रतिबंध?, नीरज कुमार ने कहा-धार्मिक पहचान पर रोक लगाना स्वीकार्य नहीं 

क्रिकेट14 साल में क्या कर रहे हो भाई?, वैभव सूर्यवंशी की रनों की बौछार देखकर अश्विन दंग, शेयर किया पोस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतदिल्ली दंगा साजिश मामला: 5 साल बाद शिफा उर रहमान को मिली जमानत, घर पहुंचते ही बरसे फूल

भारतTurkman Gate voilence: दिल्ली की अदालत ने 5 आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

भारतकर्नाटक कैबिनेट VB-G RAM G को कोर्ट में देगी चुनौती, मंत्री पाटिल ने घोषणा की, कहा- 'कानून स्वीकार नहीं करेंगे'

भारतपुणे नगर निकाय चुनाव: महिलाओं को मेट्रो रेल और नगरीय बस सेवा के किराए में छूट, महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये और संपत्ति कर माफ, बीजेपी का वादा

भारतस्कूल में पढ़ रही दो बेटियां/बेटों में से एक की पढ़ाई होगी मुफ्त, विधानसभा चुनावों के पहले योगी सरकार इस योजना को करेगी लागू