पर्यावरण हित में नीतीश कुमार सरकार का बड़ा फैसला, बिहार के गाँवों और शहरों में इन डेट से बंद हो जाएगा पॉलिथीन थैलों का इस्तेमाल

By भाषा | Published: October 1, 2018 08:38 PM2018-10-01T20:38:54+5:302018-10-01T20:38:54+5:30

बिहार सरकार के महाधिकवक्ता ने पटना हाई कोर्ट को बताया कि 25 अक्टूबर से राज्य के सभी शहरों और 25 नवंबरों से ग्रामीण इलाके में हानिकारक पॉलीथीन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

Bihar Government banned polythene since 25 october in city and since 25 november in city | पर्यावरण हित में नीतीश कुमार सरकार का बड़ा फैसला, बिहार के गाँवों और शहरों में इन डेट से बंद हो जाएगा पॉलिथीन थैलों का इस्तेमाल

पर्यावरण हित में नीतीश कुमार सरकार का बड़ा फैसला, बिहार के गाँवों और शहरों में इन डेट से बंद हो जाएगा पॉलिथीन थैलों का इस्तेमाल

पटना, एक अक्तूबर: बिहार सरकार ने सोमवार को पटना उच्च न्यायालय में हलफनामा पेश करके कहा कि आगामी 25 अक्टूबर से प्रदेश के सभी शहरों और 25 नवम्बर से ग्रामीण इलाकों में पॉलिथीन थैलों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग जाएगा।

मुख्य न्यायधीश एम आर शाह और न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार की एक पीठ के समक्ष राज्य सरकार की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि पॉलिथीन के इस्तेमाल पर आगामी 25 अक्टूबर से प्रदेश के सभी शहरों और 25 नवम्बर से ग्रामीण इलाकों में पॉलिथीन थैलों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध होगा। पीठ पॉलिथीन की थैलियों पर रोक से संबंधित एक जनहित याचिका पर सुनवायी कर रही थी। 

अदालत ने गया जिले के बोधगया में महाबोधि मंदिर परिसर स्थित एक तालाब के प्रदूषित होने को लेकर एक हिंदी समाचारपत्र में छपी एक खबर पर संज्ञान लिया था।

अदालत ने राज्य सरकार को प्लास्टिक से बने पॉलिथीन थैलों के इस्तेमाल पर रोक लागाने के लिए कानून बनाने का निर्देश दिया था जिसमें उल्लंघन करने वालों पर अर्थदंड लगाने का प्रावधान हो।

बिहार सरकार गत सितंबर के मध्य में प्लास्टिक से बने पॉलिथीन थैलों के निर्माण, बिक्री पर प्रतिबंध के लिए एक मसौदा तैयार करते हुए इसको लेकर विभिन्न संगठनों, संस्थानों और हितधारकों से सुझाव मांगे थे।

बिहार सरकार से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में हानिकारक पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाया था।

Web Title: Bihar Government banned polythene since 25 october in city and since 25 november in city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे