बिहारः कोरोना की चौथी लहर की आशंका!, कोविड मरीजों की संख्या में तेजी, नया वैरिएंट बीए.12 मिलने से हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: April 28, 2022 20:21 IST2022-04-28T20:20:35+5:302022-04-28T20:21:42+5:30

पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार को एक डॉक्टर समेत दो कोरोना संक्रमित मिले थे. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं.

Bihar fourth wave Corona getting new variant BA-12 Rapid increase number covid patients patna aiims coronavirus | बिहारः कोरोना की चौथी लहर की आशंका!, कोविड मरीजों की संख्या में तेजी, नया वैरिएंट बीए.12 मिलने से हड़कंप

तीसरी लहर के बीए. 2 वैरिएंट से 10 गुना अधिक खतरनाक बताया जा रहा है. 

Highlightsबिहार राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है.पटना में सबसे ज्यादा कुल 7 नए मरीज सामने आए हैं.सहरसा और दरभंगा में 3 और भागलपुर में 1 नए मामले सामने आए है.

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर एकबार फिर से बढ़ता जा रहा है. इसमें कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया है. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एक बार फिर नया वैरिएंट बीए.12 मिलने से हड़कंप मच गया है.

यह तीसरी लहर के बीए. 2 वैरिएंट से 10 गुना अधिक खतरनाक बताया जा रहा है. संस्थान की माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष डा. नम्रता कुमारी ने बताया कि सभी रिपोर्ट बुधवार की देर रात आई हैं. बीए.12 की संक्रमण दर बीए.2 से अधिक है. हालांकि, उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट एक्सई और बीए.12 वैरिएंट को लेकर अधिक डाटा उपलब्ध नहीं है.

कई देशों में बीए.12 पहले ही आ चुका है. बिहार में यह पहली बार मिला है. इस वैरिएंट को लेकर रिसर्च किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संस्थान में 13 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी. काफी लंबी प्रक्रिया से सैंपल को गुजारने के बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है. जिसमें पाया गया कि सामने आई जांच में 12 सैंपल में बीए.2 मिला है, लेकिन एक सैंपल में बीए.12 मिला है.

वहीं, बताया जा रहा है कि इस वैरिएंट का पहला मामला मिलने के बाद सतर्कता बरती जा रही है. लेकिन इस वैरिएंट ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. उधर, पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार को एक डाक्टर समेत दो कोरोना संक्रमित मिले थे.

डाक्टर को दो दिन पहले सर्दी-खासी और हल्कं बुखार की शिकायत हुई. जांच में उनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पाजिटिव मिली. वह कुछ दिन पहले ही दूसरे शहर से पटना लौटे हैं. इसके अतिरिक्त एक स्टाफ नर्स की मां कोरोना संक्रमित पाई गई. सभी होम क्वारंटाइन हैं. ऐसे में चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर राज्‍य सरकार पूरी तरह अलर्ट हो गई है.

किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए अस्‍पतालों को तैयार कर दिया गया है. राज्य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अस्‍पतालों में पूरी व्‍यवस्‍था कर दी गई है. हम कोरोना के मुकाबले को तैयार हैं. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई थी.

उन्‍होंने टीकाकरण तेज करने पर बल दिया था. इसबीच, स्वास्थ्य विभाग के आकडों पर गौर करें तो पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. पटना में सबसे ज्यादा कुल 7 नए मरीज सामने आए हैं. वही सहरसा और दरभंगा में 3 और भागलपुर में 1 नए मामले सामने आए है. इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि बिहार में कोरोना का आगमन एक बार फिर से हो गया है.

Web Title: Bihar fourth wave Corona getting new variant BA-12 Rapid increase number covid patients patna aiims coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे